February 11, 2025 : 2:54 PM
Breaking News
Other

दिल्ली में कोचिंग हादसे पर मध्य प्रदेश में अलर्ट

Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली में कोचिंग हादसे पर मध्य प्रदेश में अलर्ट, इंदौर में कोचिंग और लाइब्रेरी में सुरक्षा प्रबंधों की होगी जांच

गत दिनों दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए जिला प्रशासन शहर में बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं की जांच कराएगा। इसके लिए दल गठित किया जाएगा, जो जीवन सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

दल में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, अग्नि सुरक्षा और विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह दल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा। समय पर व्यवस्थाएं नहीं करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित टीएल बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कलेक्टर ने कोचिंग सस्थानों की जांच के लिए दल जल्द गठित कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। दल के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन राय होंगे। दल में एसडीएम, एसीपी सहित अन्य अधिकारी होंगे।बैठक में कलेक्टर ने अग्नि सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान को पुन: गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में सड़क और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान को तेज किया जाए।

Related posts

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन,

News Blast

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे UPSC अभ्यर्थी, एक और मौके की कर रहे मांग

News Blast

पटना तक PFI के तार, 2 आतंकवादी गिरफ्तार, 1 रिटायर्ड दरोगा भी शामिल

News Blast

टिप्पणी दें