हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच अपने बेटे अगस्त्य के साथ
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि पत्नी नताशा स्टानकोविच से तलाक ले लिया है. पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं. अपनी भावुक पोस्ट में पंड्या ने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है.बता दें कि पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है. नताशा और पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.
पोस्ट में बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया
इसके बाद पंड्या ने इसी पोस्ट में आगे बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया और बताया कि उसकी देखभाल कौन करेगा. उन्होंने लिखा, ‘हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे.’
पंड्या ने आगे लिखा, ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे.’
नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया लौट गई हैं
बता दें कि नताशा हाल ही में अपने घर सर्बिया लौट गई हैं. उनके घर पहुंचने के बाद ही पंड्या ने यह पोस्ट शेयर की. नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी सर्बिया गया है. एयरपोर्ट पर नताशा और अगस्त्य दोनों को साथ देखा गया था. नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था. वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं.