December 5, 2024 : 1:11 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय

हार्दिक पंड्या ने लिया नताशा से तलाक

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच अपने बेटे अगस्त्य के साथ. (@Insta/hardikpandya93)हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच अपने बेटे अगस्त्य के साथ

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि पत्नी नताशा स्टानकोविच से तलाक ले लिया है. पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं. अपनी भावुक पोस्ट में पंड्या ने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया है.बता दें कि पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है. नताशा और पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.

पोस्ट में बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया

इसके बाद पंड्या ने इसी पोस्ट में आगे बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया और बताया कि उसकी देखभाल कौन करेगा. उन्होंने लिखा, ‘हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे.’

पंड्या ने आगे लिखा, ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे.’

नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया लौट गई हैं

बता दें कि नताशा हाल ही में अपने घर सर्बिया लौट गई हैं. उनके घर पहुंचने के बाद ही पंड्या ने यह पोस्ट शेयर की. नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी सर्बिया गया है. एयरपोर्ट पर नताशा और अगस्त्य दोनों को साथ देखा गया था. नताशा एक मॉडल हैं, जिनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया के पोजरेवाक में हुआ था. वो 2012 में बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत आई थीं.

Related posts

जिले में जगह-जगह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाई विश्वकर्मा जयंती

News Blast

कपूर सिस्टर्स:बहन करीना कपूर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी करिश्मा कपूर, डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने शूटिंग के सेट से शेयर की तस्वीर

News Blast

शक्तिमान पर 3 फिल्मों की सीरीज ला रहे हैं मुकेश खन्ना, घोषणा करते हुए बोले- जो कुछ बनेगा वो कृष- रा वन से बड़ा होगा

News Blast

टिप्पणी दें