February 7, 2025 : 12:22 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य

बरात में बवाल: कूलर बंद होने पर दुल्हन के भाई को मार डाला

जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में आयोजित शादी समारोह में कूलर बंद होने की बात पर हत्या हो गई। बरात में शामिल चार युवाओं ने दुल्हन के रिश्ते के भाई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे समारोह में भगदड़ का माहौल बन गया। परिजन घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन खून अधिक बहने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे खुशियों भरे माहौल में मातम छा गया। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों की पहचान करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है, फरार दो अन्य की पुलिस तलाश कर रहीं है।

डीएसपी बीएस गोठरिया के अनुसार शास्त्री नगर तिलवारा क्षेत्र से बरात मेट्रो लॉन मैरिज गार्डन आईटीआई माढ़ोताल क्षेत्र में आई थी। देर रात दो बजे के लगभग शादी की रस्में चल रही थी। इस दौरान एक कूलर बंद हो गया। कूलर बंद होने बारात में आया एक युवक भड़क गया। जिससे हल्ला मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर दुल्हन के मामा का लड़का राज उर्फ काला अहिरवार (19) आया और उसने बराती को समझाते हुए कहा कि दो मिनट में कूलर सुधर जाएगा, लेकिन बराती युवक किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे और गाली गलौज करने लगा। उसी दौरान राज ने बरात में आए इस युवक को एक चांटा मार दिया। गुस्साया बराती बाहर निकला और फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। साथियों के आते ही युवक ने राज को बात करने के लिए बाहर बुलाया। राज के बाहर आते ही सभी ने पकड़कर राज के साथ मारपीट की। इस बीच युवक ने राज पर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर शादी में आए लोग भागते हुए बाहर आए देखा तो राज खून से लथपथ हालत में छटपटा रहा था। जिसे उठाकर मेडिकल अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने राज को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर राज की हत्या की खबर से शादी समारोह की चहल-पहल मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से वारदात को अंजाम देने वालो की पहचान की। जिसमें सौरभ देवक, आदर्श तिवारी व दो अन्य युवक राज के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला करते नजर आए। पुलिस ने मामले में आरोपी सौरभ व आदर्श तिवारी को हिरासत में लेकर दो अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।

Related posts

सिरफिरे पर 10 हजार का इनाम घोषित: सड़कों पर आतंक फैलाने वाले भाजपा नेता के बेटा 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर; 10 थानों की पुलिस सिरफिरे की तलाश में

Admin

Crowds gathered at Shailputri temple on the first day of Navratri in Varanasi, devotees wished for freedom from the epidemic | वाराणसी में नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री मंदिर में उमड़ी भीड़, भक्तों ने महामारी से मुक्ति की कामना किया

Admin

पति बना कातिल! प्रेमिका संग रचा खूनी साजिश, इंटरनेट पर 2 महीने से कॉन्ट्रैक्ट किलर की हो रही थी तलाश

News Blast

टिप्पणी दें