January 21, 2025 : 2:54 PM
Breaking News
Other

Shivpuri News: बुधना नदी में ही मिला एडीपीओ का भी शव

Shivpuri News: बुधना नदी में ही मिला एडीपीओ का भी शव, एक दिन पहले मिली थी डूबी हुई कारबुधना नदी में डूबने से हुई एडीपीओ राकेश रोशन और व्‍यवसायी शिवम गुप्‍ता की मौत .

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात पिछोर में पदस्थ एडीपीओ राकेश रोशन और एक अन्य व्यवसायी शिवम गुप्ता अचानक गायब हो गए थे। सोमवार की सुबह एडीपीओ की कार बुधना नदी में डूबी हुई मिल गई।

कार में व्यवसायी शिवम गुप्ता का शव ताे मिल गया था, परंतु एडीपीओ का काेई सुराग नहीं लगा। एसडीआरएफ की टीम सोमवार को दिन भर नदी में एडीपीओ की तलाश करती रही परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।

इसी क्रम में मंगलवार को करीब सात किमी दूर नदी में ही किनारे पर एडीपीओ का शव भी मिल गया। माना जा रहा है कि या तो कार पानी में डूबते समय एडीपीओ ने कार से निकलने का प्रयास किया उसी दौरान वह पानी में डूब गए होंगे या फिर कार में से किसी तरह से उनका शव बाहर निकलकर पानी के साथ बहकर इतनी दूर चला गया होगा।

उसी दौरान वह पानी में डूब गए होंगे या फिर कार में से किसी तरह से उनका शव बाहर निकलकर पानी के साथ बहकर इतनी दूर चला गया होगा।

Related posts

मध्य प्रदेश में गर्मी कर रही बेचैन, दो-तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

News Blast

1 नवंबर को स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जाएगा

News Blast

आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी NCB

News Blast

टिप्पणी दें