
मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजना के तहत युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में जिले में 26 जून को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी मे एवं 24 जुलाई को शासकीय वीर बलिदानी ख्वाजा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में रोजगार, स्वरोजगार मेले का आयोजन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक नियत तारीख व स्थान पर अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा उनकी छाया प्रतियॉ जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स भी साथ लाना अनिवार्य होगा।