December 1, 2023 : 6:06 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राष्ट्रीय हेल्थ

यूपी: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तीन हज़ार किलो टमाटर की तस्करी का क्या है मामला?

बीते कुछ दिनों से भारत में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. टमाटर की कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं.

इस बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सटे नेपाल बॉर्डर से टमाटर की तस्करी की ख़बर सामने आई है.

ख़बर ये भी है कि सीमा शुल्क विभाग ने टमाटर से भरे दो पिकअप ट्रक ज़ब्त किए थे जिनमें क़रीब 3,060 किलोग्राम टमाटर थे.

जब टमाटर को खाने योग्य नहीं पाया गया था तो इन्हें नष्ट करने का फ़ैसला किया गया था.

भारत में टमाटर ऊंची कीमतों पर भले ही मिल रहे हैं. लेकिन नेपाल में इनके दाम भारत की तुलना में काफ़ी कम हैं.

तस्करी वाले इन टमाटरों की कीमत क़रीब 1 लाख 83 हज़ार रुपये बताई जा रही है. अब सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे हो रही थी नेपाल के रास्ते टमाटर की तस्करी और कैसे पकड़े गए टमाटर से भरे दो पिकअप ट्रक?

 ये टमाटर खाने योग्य थे?

कस्टम विभाग की मानें तो उसने तकरीबन 3000 किलो टमाटर तस्करी होते हुए पकड़े और उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे.

कस्टम कमिश्नर आरती सक्सेना ने बताया कि इस कन्साइनमेंट का कोई आयातक नहीं था और यह निर्धारित आयात के चैनल्स से नहीं आ रहा था और इसीलिए इसे इंटरसेप्ट कर पकड़ा गया.

सब्ज़ी फल या किसी भी नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थों का एक प्लांट क्वारंटीन सर्टिफिकेट होता है.

गुणवत्ता जांच में पकड़े गए टमाटरों को खाने के योग्य नहीं पाया गया. लिहाज़ा 8 जुलाई को उन्हें नष्ट करने का फ़ैसला लिया गया.

नियमानुसार अगर इन टमाटरों को गुणवत्ता सर्टिफिकेट मिलता तो उनकी नीलामी की जाती.

मीडिया में आई तस्वीरें क्या बयां करती हैं?

8 जुलाई को स्थानीय मीडिया में टमाटरों को नष्ट करने के लिए ले जा रही दो पिकअप गाड़ियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

इसमें महाराजगंज में बनैलिया चौराहे के पास 12.04 बजे दो पिकअप वैन टमाटर लेकर जाते हुए दिखते हैं.

एक अन्य सीसीटीवी फ़ुटेज में दोपहर 1.18 बजे दोनों गाड़ियां छपवा टोल प्लाज़ा को पार करके गोरखपुर की तरफ़ जाती दिखती हैं.

हालांकि, महाराजगंज के नौतनवा से क़रीब 8 किलोमीटर दूर संपतिहा चौकी की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने दो पिकअप वैन को क़रीब एक घंटे के अंतराल में पकड़ लिया.

तो सवाल यह उठता है कि अगर इन गाड़ियों में लदे टमाटरों को नष्ट करने का आदेश था तो यह गाड़ियां इतनी देर तक सड़क पर क्यों घूम रही थीं और टमाटरों को लेकर कहाँ जा रही थीं?

इसके साथ ही दो तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें कुचले हुए टमाटर दिख रहे हैं.

पिकअप ट्रक और ज़मीन पर बिखरे टमाटर

इमेज स्रोत,PAWAN SHAH

इमेज कैप्शन,पिकअप ट्रक और ज़मीन पर बिखरे टमाटर

एक तस्वीर शाम की है तो दूसरी रात में खींची गई है, जिनमें पिकअप वैन भी नज़र आ रही है.

तो क्या तस्करी वाले इन टमाटरों को बेचने की कोशिश हो रही थी?

अब यही जानने के लिए कस्टम विभाग ने जांच शुरू की है.

आयुक्त आरती सक्सेना का कहना है कि हमें यह भी स्थापित करना है कि जिन नष्ट किए गए टमाटरों की तस्वीरें स्थानीय मीडिया के माध्यम से सामने आईं हैं, यह तस्करी वाले टमाटर ही हैं.

उनका कहना है कि इससे जुड़ी जांच में पिकअप ट्रक की तस्वीरें भी सामने आई हैं और उनके चालकों से भी पूछताछ की जाएगी!

Related posts

फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले कराने के मामले में आज भी नहीं आएगा फैसला, 18 अगस्त को हुई थी आखिरी सुनवाई

News Blast

संक्रमण से सुरक्षा के लिए सब्जी विक्रेता पीपीई किट पहन कर लगा रहा फेरी; सेनेटाइजर भी रखता है साथ, बाइक चालक मास्क तो पहन रहे पर हेलमेट नहीं

News Blast

470 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, 4 ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा, 338 नए केस आए

News Blast

टिप्पणी दें