April 26, 2024 : 3:30 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर महाराष्ट्र राज्य हेल्थ

MP Weather News: कई शहरों में लू के आसार, भोपाल, उज्‍जैन में शाम को हो सकती है बूंदाबांदी

वर्तमान में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। आसमान साफ रहने के साथ ही सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ने के कारण गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को सुबह से ही सूरज ने तमतमाना शुरू कर दिया है। हालात यह हैं कि राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह 11:30 बजे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया है। रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन में शुमार हो सकता है। विशेषकर सागर, ग्वालियर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कई जिलों में लू चल सकती है। उधर शाम के समय भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं आंधी चलने के साथ वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में सिर्फ विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। हालांकि इस मौसम प्रणाली का मध्य प्रदेश के मौसम पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ने के कारण गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। रविवार को सुबह से ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है। उधर वातावरण में कुछ नमी रहने के कारण भोपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शाम के समय गरज-चमक के साथ वर्षा भी हो सकती है।

Related posts

MP में इसलिए नहीं लग रही कोवैक्सिन:पहले डोज के लिए एक माह से नहीं मिली वैक्सीन, दूसरे डोज वाले भी परेशान; गुजरात और दक्षिण में प्रोडक्शन शुरू नहीं होने से दिक्कत

News Blast

‘आटा-साटा’ से घातक MP का ये कुप्रथा:बचपन में शादी, बालिग होने पर लड़की इनकार करती है तो भरना पड़ता है मोटा हर्जाना; समाज की पंचायत लड़केवालों को घरों में आग लगाने तक की इजाजत दे देती है

News Blast

पत्नी की ‘किडनैपिंग,’ लड़की को ससुराल नहीं भेज रहे थे घरवाले, दामाद आया और

News Blast

टिप्पणी दें