June 3, 2023 : 5:50 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

गेहूं के बाद समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द खरीदेगी श‍िवराज सरकार

naidunia
मध्‍य प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं के बाद मूंग और उड़द खरीदेगी। पंजीकृत किसानों से उपार्जन किया जाएगा। पंजीयन 19 मई तक कराया जा सकता है। उपार्जन कार्य जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगा। इसमें ग्रीष्मकालीन मूंग सात हजार 755 और उड़द छह हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ली जाएगी।ग्रीष्मकालीन मूंग का क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है। 32 जिलों में मूंग की खेती हुई है। किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी केंद्र सरकार ने दो लाख 75 हजार टन मूंग खरीदने की अनुमति दी थी, लेकिन प्रदेश में उत्पादन को देखते हुए सरकार ने साढ़े तीन लाख टन से ज्यादा मूंग का उपार्जन किया था।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पात्रता अनुसार पंजीकृत किसानों से इस बार भी मूंग और उड़द खरीदी जाएगी। 20 मई को गेहूं के उपार्जन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द खरीदी जाएगी।

Related posts

यूपी एसटीएफ ने फरार विकास दुबे के घर वालों से की पूछताछ; सीतापुर में 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

News Blast

MPPSC एग्जाम 2020 कल:सर्दी-खांसी वाले कैंडिडेट्स को कोविड सेंटर जाने की जरूरत नहीं, उनके ही सेंटर पर आइसोलेशन रूम की व्यवस्था; दिखानी होगी रिपोर्ट

News Blast

स्ट्रक्चर की मजबूती जांचने के लिए 4 केंद्रीय विशेषज्ञ उज्जैन पहुंचे, मंदिर के पत्थरों और निर्माण सामग्री की आधुनिक उपकरणों से शुरू की जांच

News Blast

टिप्पणी दें