राष्ट्रीय परिषद द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे देश में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत मुनिसुव्रशाखा के द्वारा गरीब व असहाय छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क लेखन सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमें रजिस्टर 500🗒️ 1500 कापी🗓️ स्कूल बैग🧰 200 पेन पेंसिल और रबर का वितरण शाखा अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन एवं केंद्रीय शिक्षा अधिकारी एवं प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी श्रीमती मिश्री जैन दोनों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा साथ में मुनीसुवरत्नाथ शाखा की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती नीलम जैन एवं श्रीमती नीलम अरिहंत श्रीमती सरला दीदी शाखा सचिव श्रीमती नीता जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति जैन एवं सह कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता जैन किरण दीदी राजूलजैन शिक्षा विभाग की निधि जैन एवं लाली जैन का विशेष सहयोग रहा।
अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में छोटे-छोटे बच्चों के साथ केक काटा गया बच्चों ने केक खा कर बहुत सुंदर तरीके से अध्यक्ष को विश किया सभी बच्चों ने एक साथ संदेश के रूप में आवाज लगाई आंसू से मुस्कान की ओर।
सभी के सहयोग से यह निशुल्क लेखन सामग्री वितरण कार्यक्रम अच्छी तरह से संपन्न हुआ और सभी बच्चे बहुत प्रसन्न और उत्साहित हो गए। इस कार्यक्रम को पूर्ण करने में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों का आभार ।