MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थरणबीर और आलिया की शादी में कौन-कौन हुए शरीक, तस्वीरों में देखें द्वारा News BlastApril 14, 20220 शेयर0 लंबे समय से उनकी शादी को लेकर कयास लगाये जा रहे थे लेकिन अब वो सब बातें पुरानी पड़ चुकी हैं. अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट आज औपचारिक रूप से एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं. दरअसल आलिया-रणबीर की शादी की तारीख़ को लेकर आख़िर तक कुछ भी तय तौर पर सामने नहीं आया था. कोई कह रहा था कि शादी 15 को है तो किसी का कहना था कि शादी 16 को लेकिन मीडिया के बार-बार पूछने पर बीते बुधवार को रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने बता ही दिया शादी आज यानी गुरुवार को ही की है. फूलों और जगमगाती लड़ियों से रोशन हुई सड़क रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग में है. इस ख़ास मौक़े पर पूरी बिल्डिंग को फूलों और जगमगाती लड़ियों से सजाया गया है. रणबीर के बंगले ‘कृष्णा राज’ में फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है. यह वही बंगला है जहाँ स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर और उनका पूरा परिवार बरसों से रह रहा था. ‘कृष्णा राज’ बंगले से लेकर रणबीर और आलिया के नए घर ‘वास्तु’ तक सड़क किनारे लाइट जगमगा रही हैं. बताया जा रहा है कि कपूर परिवार पूरे परंपरागत तरीक़े से हर रीति-रिवाज पूरा करते हुए रणबीर कपूर की बारात लेकर कृष्णा राज बंगले से ‘वास्तु’ तक गए.