Bhind Big Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह कस्बे से अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक लड़के ने पालतू डॉगी को पहले काटा, फिर चबाया और उसका खून पीया. मोहल्लेवालों ने जब उसे देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने परिजनों से इस बात की आपत्ति जताई तो घरवालों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पर उसका कहना है कि युवक चूंकि विक्षिप्त है तो वह कुछ नहीं कर सकती. युवक पहले भी मोहल्ले के एक आदमी पर लाठी से हमला कर चुका है.
ग्वालियर/भिंड. भिंड जिले के दबोह कस्बे में एक लड़के ने पालतू डॉगी को काटकर कच्चा चबाया. लड़के ने अपने घर की छत पर चाकू से डॉगी को काटा और फिर मोहल्लेवालों के सामने ही डॉगी का खून पी गया. मोहल्ले वालों ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कहा कि वो इस मामले कुछ नहीं कर सकती. दबोह के फिरोज मोहल्ले की बताई जा रही इस घटना का VIDEO सामने आया है.
गौरतलब है कि करीब तीन दिन पहले दबोह कस्बे के 25 साल के इस युवक की मां और छोटा भाई शादी में गए थे. युवक घर में अकेला था तो उसने छप पर बंधे डॉगी को काटा और खून पीकर चबाने लगा. उसने अपने घर की खिड़की में डॉगी की खाल और कंकाल लटका दिया. जब भी कोई गली से गुजरता तो युवक डॉगी की खाल और कंकाल को चबाने-चाटने लगता. परेशान मोहल्ले वालों ने नाराजगी जताई तो परिजनों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया.
युवक 3 साल से दिमागी रूप से बीमार
दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है कि उनको इस घटना के बारे मेंसोशल मीडिया से पता चला. हमारे थाने से पुलिस पहुंची थी. कमरे में बंद युवक विक्षिप्त है. युवक को इलाज की जरूरत है. पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती.