January 24, 2025 : 3:37 PM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय हेल्थ

युवक ने डॉगी को पहले चाकू से काटा, फिर पी गया खून, पुलिस बोली- हम कुछ नहीं कर सकते

Bhind Big Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह कस्बे से अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक लड़के ने पालतू डॉगी को पहले काटा, फिर चबाया और उसका खून पीया. मोहल्लेवालों ने जब उसे देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने परिजनों से इस बात की आपत्ति जताई तो घरवालों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पर उसका कहना है कि युवक चूंकि विक्षिप्त है तो वह कुछ नहीं कर सकती. युवक पहले भी मोहल्ले के एक आदमी पर लाठी से हमला कर चुका है.

ग्वालियर/भिंड. भिंड जिले के दबोह कस्बे में एक लड़के ने पालतू डॉगी को काटकर कच्चा चबाया. लड़के ने अपने घर की छत पर चाकू से डॉगी को काटा और फिर मोहल्लेवालों के सामने ही डॉगी का खून पी गया. मोहल्ले वालों ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कहा कि वो इस मामले कुछ नहीं कर सकती. दबोह के फिरोज मोहल्ले की बताई जा रही इस घटना का VIDEO सामने आया है.

गौरतलब है कि करीब तीन दिन पहले दबोह कस्बे के 25 साल के इस युवक की मां और छोटा भाई शादी में गए थे. युवक घर में अकेला था तो उसने छप पर बंधे डॉगी को काटा और खून पीकर चबाने लगा. उसने अपने घर की खिड़की में डॉगी की खाल और कंकाल लटका दिया. जब भी कोई गली से गुजरता तो युवक डॉगी की खाल और कंकाल को चबाने-चाटने लगता. परेशान मोहल्ले वालों ने नाराजगी जताई तो परिजनों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया.

युवक 3 साल से दिमागी रूप से बीमार

जानकारी मिली है कि 3 साल से युवक दिमागी रूप से बीमार है.  ग्वालियर में इसका मानसिक इलाज भी चल रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि युवक सिरफिरा है. पिछले साल इस युवक ने रहीस नाम के युवक के सिर में लाठी मारकर उसका सिर फोड़ दिया था. इस मामले की शिकायत भी थाने में हुई थी. अब डॉगी को काटकर खाने का हैरान करने वाली घटना हुई है.हम कुछ नहीं कर सकते- पुलिस

दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है कि उनको इस घटना के बारे मेंसोशल मीडिया से पता चला. हमारे थाने से पुलिस पहुंची थी. कमरे में बंद युवक विक्षिप्त है. युवक को इलाज की जरूरत है. पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती.

Related posts

भारत के राजदूत ने कहा- चीन ने सीमा पर फौज बढ़ाने की कोशिश की तो संबंध बिगड़ सकते हैं, चाइनीज आर्मी लद्दाख में गतिविधियां बंद करे

News Blast

केंद्र सरकार का दागी मंत्रिमंडल:ADR की रिपोर्ट में खुलासा, 42% मंत्रियों पर दर्ज है आपराधिक मुकदमा, नए गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक हत्या के आरोपी

News Blast

गुड़गांव में हर घंटे 7 संक्रमित मरीज आ रहे सामने, अब तक 66 की मौत

News Blast

टिप्पणी दें