September 10, 2024 : 12:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर बिज़नेस राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

आयुर्वेद में शराब औषधि के समान, लिमिट में पीना लाभकारी… साध्वी प्रज्ञा का अजीबोगरीब बयान

मध्य प्रदेश में शराब सस्ती होने के बाद भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का अजीबोगरीब बयान सामने है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आयुर्वेद में शराब का सीमित मात्रा में सेवन औषधि के समान होता है। यानी कि लिमिट में शराब पीना दवाई के समान है। वहीं, असमीति मात्रा में शराब का सेवन जहर के समान है।

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति पेश की है जो 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी। इसके तहत प्रदेश में शराब की कीमतें घट जाएंगी। इस मामले में जब संवाददातों ने सांसद साध्वी प्रज्ञा से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान दे डाला। उन्होंने पहले तो शराबबंदी लागू करने की मांग उठा दी। फिर कहा कि शराब सस्ती हो या महंगी, उसकी एक सीमित मात्रा होनी चाहिए।अपने बयान में साध्वी कह रही हैं कि सीमित्र मात्रा में शराब औषधि के समान होती है और असीमित मात्रा में जहर के समान। इसे सबको सुनना चाहिए। शराब के अधिक सेवन से जो नुकसान होते हैं, उन्हें समझकर शराब पीना बंद करना चाहिए।

एक ही दुकान में देसी और विदेशी शराब
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने मंगलवार को नई आबकारी नीति को मंजूरी दी। इसके तहत विदेशी शराब पर 10 से 13 फीसदी तक एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है। हालांकि, सरकार ने एक भी नया ठेका खोलने की अनुमति नहीं दी है। लेकिन अब एक ही दुकान में देसी और अंग्रेजी, दोनों तरह की शराब बिक सकेगी।

Related posts

वर्क फ्रॉम होम से साइबर हमले का खतरा बढ़ा, इससे बचने के लिए सिक्योरिटी टूल और मजबूत पासवर्ड का लें सहारा

News Blast

स्वच्छता सर्वे-2021 की तैयारी: मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश को क्लीन और ग्रीन बनाने के साथ गुंडे-माफियाओं से भी मुक्त करना है

Admin

शेयर बाजार LIVE: सेंसेक्स 280 अंक गिरकर 49800 के नीचे आया, निफ्टी भी 14750 के स्तर पर, बैंकिंग शेयरों में गिरावट

Admin

टिप्पणी दें