September 10, 2024 : 12:18 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

कोरोना का विकराल रूप

देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। मंगलवार को थोड़ी राहत मिलने के बाद आज फिर इस जानलेवा वायरस ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1.94 लाख(1,94,720) से अधिक मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 15.8 फीसदी अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले तीन दिनों में कुल 900 लोगों की मौतें हो गई हैं, जो कि चिंताजनक है। वहीं देश में सक्रिय मामले 9.55 लाख(9,55,319) हो गए हैं। इस दौरान 60 हजार से अधिक(60,405) लोग स्वस्थ भी हुए।

आज मंगलवार की तुलना में 26,657 मरीज अधिक
देश में आज मंगलवार की तुलना में कोरोना के 26,657 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,68,063 मामले आए थे। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05 फीसदी है। वहीं आज ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र अब भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

 पांच राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार
देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,424 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 21,259 मामले, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 21,098 केस, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 मरीज मिले हैं। देश के कुल 54.77 फीसदी मरीज केवल इन पांच राज्यों से आए हैं। वहीं महाराष्ट्र से अकेले 17.68 फीसदी मामले सामने आए हैं।

आज से बाजार में उपलब्ध होगी ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर
ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर (OmiSure) आज यानी 12 जनवरी से बाजार और दुकानों में उपलब्ध हो जाएगी। ओमिक्रॉन टेस्ट किट OmiSure को टाटा मेडिकल (Tata Medical) ने तैयार किया है। टाटा मेडिकल ने ओमिश्योर टेस्ट किट( OmiSure) की कीमत 250 रुपये प्रति टेस्ट तय की है, जो बाजार में उपलब्ध मौजूदा अन्य टेस्ट किट से सस्ती है।

Related posts

24 घंटे में सबसे ज्यादा 1971 मरीजों की मौत का आंकड़ा जुड़ा; महाराष्ट्र में 1409 और दिल्ली में 437 लोगों ने जान गंवाई

News Blast

सुशांत की करीबी एक्ट्रेस रिया से भी सवाल करेगी पुलिस, अब तक 17 से पूछताछ; फॉरेंसिक टीम भी फ्लैट पर पहुंची थी

News Blast

गैंगस्टर विकास दुबे एनसीआर में छिपे होने का शक, सीसीटीवी में दिखा, मिलता-जुलता शख्स, पुलिस अलर्ट

News Blast

टिप्पणी दें