December 1, 2023 : 4:48 AM
Breaking News
Other

बीते 24 घंटे में करीब 17 हजार केस, ओमिक्रॉन 1200 पार

देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मरीज हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

भारत में ओमिक्रॉन अब रफ्तार पकड़ चुका है. देशभर में OMICRON के 1270 संक्रमित केस मिले हैं. इस सूची में सबसे टॉप पर महाराष्ट्र है. यहां ओमिक्रॉन के 450 मरीज हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 320 केस मिले हैं.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना है कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है.

बीते 24 घंटे में करीब 17 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 1200 पार

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इससे पहले 30 दिसंबर को 13,154 और 29 दिसंबर को 9,195 केस आए थे. यह दिखाता है कि कोरोना फिर बढ़ रहा है.

कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714

 

Related posts

जूता फेंक कर मारने से गुस्साई पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर पहुंची अस्पताल

News Blast

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्र उत्सव की शुभकामनाएं

News Blast

Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद Shah Rukh Khan से इस बड़े ब्रांड ने तोड़ा नाता,

News Blast

टिप्पणी दें