मिसरोद थाना क्षेत्र के हरि गंगानगर में रहने वाली बीएससी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ब्रेन हेमरेज से होना सामने आई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही छात्रा की मृत्य का सही कारण पता चल सकेगा।
मिसरोद थाने के एएसआइ मोहन वर्मा ने बताया शिखा चौहान पुत्र भगवान सिंह चौहान (20) मूलत: सागर की रहने वाली थी। फिलहाल वह हरिगंगा नगर मिसरोद में रह रही थी। वह बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। उसके सिर में हमेशा दर्द रहता था। असहनीय पीड़ा होने के कारण स्वजन उसका एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 26 दिसंबर को छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। उपचार के दौरान बुधवार सुबह शिखा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।