December 5, 2023 : 12:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें

भोपाल में बीएससी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मिसरोद थाना क्षेत्र के हरि गंगानगर में रहने वाली बीएससी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ब्रेन हेमरेज से होना सामने आई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही छात्रा की मृत्य का सही कारण पता चल सकेगा।

मिसरोद थाने के एएसआइ मोहन वर्मा ने बताया शिखा चौहान पुत्र भगवान सिंह चौहान (20) मूलत: सागर की रहने वाली थी। फिलहाल वह हरिगंगा नगर मिसरोद में रह रही थी। वह बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। उसके सिर में हमेशा दर्द रहता था। असहनीय पीड़ा होने के कारण स्वजन उसका एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। 26 दिसंबर को छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। उपचार के दौरान बुधवार सुबह शिखा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी के खिलाफ कार्रवाई; जब्त होंगी करोड़ों रुपए की 11 सम्पत्तियां, मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

News Blast

वाराणसी में मां अन्नपूर्णा के दर्शन को सुबह से लगी लंबी लाइन, बिना मास्क के मंदिर में एंट्री नहीं

News Blast

नामांकन दाखिल करने के पहले मंत्री तुलसी सिलावट लेंगे माता का आशीर्वाद, सभा को संबोधित करने के बाद भरेंगे परचा

News Blast

टिप्पणी दें