April 20, 2024 : 1:11 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP News: उज्जैन, रीवा-सीधी, झाबुआ समेत 18 शहरों की बदलेगी सूरत, देखें पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की सरकार ने शहरों की विकास योजनाओं के लिए 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट स्वीकृत किया है. इस बजट से 18 से ज्यादा शहरों में विकास होगा. इन शहरों में बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, दतिया, शहडोल, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, कटनी सहित कई शहर शामिल हैं. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि हमने शहरों के विकास का संकल्प लिया है. कई शहरों में पहले से ही विकास कार्य शुरू किए जा चुके हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश के कई शहरों की सूरत बदलने वाली है. सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के करीब 1900 करोड़ लागत के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इससे अब बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली,झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, दतिया, शहडोल, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, कटनी सहित कई शहरों में विकास कार्य होंगे. कई शहरों में पहले से ही करीब 8 योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार शहरों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर के पुराना जिला चिकित्सालय विकास योजना पर 54.27 करोड़ और जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय विकास योजना पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा भी कई योजनाओं पर काम चल रहा है.

  • सीधी के सम्राट चौक स्थित शासकीय कार्यायल परिसर के लिए 55 करोड़ रुपये का बजट
  • सिंगरौली पुनर्घनत्वीकरण योजना (ब्लॉक कॉलोनी एवं आर.आई. क्वार्टर की भूमि) के लिए 88 करोड़ रुपये का बजट
  • मेघ नगर झाबुआ की विकास योजना के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट
  • उज्जैन की राजस्व कॉलोनी के विकास के लिए 88.60 करोड़ रुपये का बजट
  • खुरई विकास योजना के लिए 47 करोड़ रुपये का बजट
  • थाटीपुर-ग्वालियर पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट
  • बैतूल जेल विकास योजना के लिए 70 करोड़, पुरानी सब्जी मंडी विकास योजना के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट।
  • बग्गी खाना दतिया पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट
  • शहडोल गांधी चौक स्थित वन विभाग की भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट
  • भिंड सिंचाई कॉलोनी विकास योजना के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट
  • बारा सिवनी, बालाघाट पशु चिकित्सालय की भूमि विकास योजना के लिए 46 करोड़ रुपये का बजट
  • रीवा जल संसाधन विभाग गंगा कछार के विकास के लिए 70 करोड़, लोक निर्माण विभाग की सिरमोर चौराहा स्थित भूमि के विकास के लिए 80 करोड़, बाण सागर परियोजना सिंचाई विभाग की समान कॉलोनी की भूमि के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये का बजट,
  • निवाड़ी (ओरछा) राजघाट कॉलोनी विकास के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट
  • दमोह जेल पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए 98 करोड़ रुपये का बजट
  • श्योपुर पुराना कलेक्ट्रेट, पी.डब्ल्यू.डी. गोदाम एवं पुरानी तहसील की भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट
  • कटनी तहसील की भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट
  • इंदौर वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज की भूमि विकास योजना के लिए 36 करोड़ रुपये का बजट
  • बैतूल पुरानी कलेक्ट्रेट विकास योजना के लिए 38 करोड़ रुपये का बजट

Related posts

ताश-पत्ते खेलने वाले दोस्त ही हत्यारे निकले; सलीम के जीतने पर पहले रुपए और मोबाइल छीना, फिर चाकू से गोदकर हत्या की और सिर कुचल दिया

News Blast

MP में हनी ट्रैप मामले में दो आरोपी रिहा:देर शाम श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका को मिली जमानत, मीडिया से बचकर कार से रवाना हो गई; श्वेता विजय जैन को राहत नहीं

News Blast

एमपी में 9वीं से 12वीं की रेगुलर क्लास 20 नवंबर और छठवीं से आठवीं की क्लास 1 दिसंबर से लगाने की तैयारी

News Blast

टिप्पणी दें