April 19, 2024 : 3:51 AM
Breaking News
Other

कोहली के मुरीद हुए इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान, बोले

Ind vs Eng: लंदन के केनिंग्टन ओवल में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला पांच दिन चला और पांचों दिन रोमांच से भरे रहे। कभी भारत तो कभी इंग्लैंड की जीत नजर आती थी, लेकिन आखिरकार भारत ने बाजी मार ली। चौथे मैच के बाद इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन और खासकर विराट कोहली की कप्तानी की प्रशंसा की। ने डेलीमेल को लिखे अपने कालम में कहा, “मैंने पांचवें दिन की शुरुआत में कहा था कि यह विराट कोहली की कप्तानी की एक बड़ी परीक्षा होने जा रही है और उन्होंने उस परीक्षा को पूरे रंग के साथ पास कर लिया। उस ओवल पिच ने तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कम मदद की और रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ की स्पिन के लिए केवल थोड़ी ही खुरदरी थी, लेकिन किसी तरह उन्होंने आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट झटक लिए।”उन्होंने आगे लिखा, “हर गेंदबाजी बदलाव ने काम किया और इसी तरह मैदान में हर बदलाव किया। और जब उन्होंने चाय के बाद दूसरी नई गेंद ली, तो उसने सीधे एक विकेट चटकाया, जिसमें उमेश यादव ने क्रेग ओवरटन को आउट किया। एक तरह से या किसी अन्य तरह से यह कोहली का मिडास टेस्ट था, उन्होंने जो कुछ भी छुआ वह सोने में बदल गया और अब भारत आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के बाद एक और फेमस टेस्ट सीरीज जीत से एक मैच दूर है।”इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ये भी कहा, “यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चयन न होना भी अप्रासंगिक हो गया। लोगों ने कहा कि भारत उन्हें मिस करेगा, लेकिन कोहली ने कहा, ‘नहीं, हम नहीं करेंगे। मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं।’ और वह सही थे। जिमी एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था और न ही कोई लेटरल मूवमेंट, तो फिर जसप्रीत बुमराह ने क्या किया?”बुमराह की तारीफ में नासिर हुसैन ने कहा, “उन्होंने बाउंसर और यार्कर फेंककर पिच को समीकरण से बाहर कर दिया। लंच और चाय के बीच यह एक शानदार स्पेल था, जब उन्होंने ओली पोप और जानी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया और इसने टेस्ट मैच का फैसला किया।” भारत ने ये मुकाबला 157 रन के अंतर से जीता और अब भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।

Related posts

बीजेपी जॉइन नहीं कर रहा लेकिन कांग्रेस छोड़ूंगा, अपमान सहन नहीं; कैप्टन अमरिंदर ने कर दिया ऐलान

News Blast

अफ़ग़ान पत्रकार के कड़े सवाल और अमेरिकी विदेश मंत्री के ये जवाब

News Blast

युवती ने ट्यूशन टीचर के बेटे को दी खौफनाक मौत, फिर जेवर-नगद लेकर हुई फरार

News Blast

टिप्पणी दें