April 23, 2024 : 9:24 PM
Breaking News
MP UP ,CG

GST अफसरों पर अब 50 हजार का इनाम:मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट के मामले में हैं फरार, क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें लगीं; घर कुर्की करने की तैयारी

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Agra
  • There Is Absconding In Case Of Robbery From Silver Trader Of Mathura, Three Teams Including Crime Branch Engaged, Still Not Getting Caught

आगरा:एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट में फरार जीएसटी अधिकारी - Dainik Bhaskar

मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट में फरार जीएसटी अधिकारी

आगरा में मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपए लूट मामले में फरार चल रहे GST के दो अधिकारियों पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। दोनों अफसरों के घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा हो गया है। SSP मुनिराज का कहना है कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कई जिलों में पुलिस दे चुकी है दबिश
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि चांदी कारोबारी से लूटकांड में अब तक आरोपी सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश कुमार को जेल भेजा जा चुका है। अभी निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार फरार हैं। दोनों अधिकारियों के घरों की कुर्की के लिए कार्रवाई चल रही है।

फरार दोनों अफसर की तलाश में क्राइम ब्रांच, लोहामंडी थाना पुलिस और सीओ सदर राजीव कुमार सिंह की टीम लगी है। तलाश में चंदौली, बनारस, मेरठ और प्रयागराज में भी टीमें दबिश दे चुकी हैं। उम्मीद है कि जल्द दोनों पुलिस गिरफ्त में होंगे। पहले इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था। इसे बढ़ाकर अब 50-50 हजार रुपए किया गया है।

GST अफसर के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते पुलिस अफसर।

GST अफसर के घर कुर्की की नोटिस चस्पा करते पुलिस अफसर।

यह था पूरा मामला?
गोविंद नगर, महाविद्या कालोनी (मथुरा) निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल इसी साल 30 अप्रैल की रात अपने चालक राकेश चौहान के साथ कार से लौट रहे थे। कार में उनका एक थैला था, जिसमें 43 लाख रुपए थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित फतेहबाद टोल पर जीएसटी की टीम ने उनको रोका। उनको जयपुर हाउस स्थित जीएसटी कार्यालय ले आए। वहां उन्हें जेल भेजने का डर दिखाकर 43 लाख रुपए लूट लिए।

पीड़ित चांदी कारोबारी ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। फिर चांदी कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई। वाणिज्यकर अधिकारी अजय कुमार इंदिरा नगर, लखनऊ और शैलेंद्र कुमार चंदौली निवासी हैं। अजय कुमार आगरा में फिनिक्स पुष्पविला गार्डेनिया अपार्टमेंट व शैलेंद्र कुमार अर्पणा प्रेम अपार्टमेंट में रहते थे। फिलहाल इनके घरों पर ताला लटका है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मेडिकल कराने आए घायलों और पुलिसवाले को पीटकर भगाया; एक मरीज के मुंह में आधे टांके लगाकर छोड़ा, डॉक्टर बोले- जल्दी से भाग जा, वरना पैर तोड़ देंगे

News Blast

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है बिकरु कांड पर बनी फिल्म ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ का ट्रेलर, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के कारनामों पर बनी है यह वेब सीरीज

News Blast

357th year of Rangbhari Ekadashi, four-day festival will begin with Geet Gavana at Mahanta Awas | रंगभरी एकादशी का 357वां वर्ष, आज महंत आवास पर गीत गवना से चार दिवसीय उत्सव की होगी शुरुआत

Admin

टिप्पणी दें