March 29, 2024 : 4:42 PM
Breaking News
खेल

टोक्यो ओलिंपिक:मणिपुर सरकार मीराबाई को तोहफे में देगी 1 करोड़ रुपए; वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने का इनाम

टोक्योएक दिन पहले

टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। मीरा ओलिंपिक के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज जीता।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मीराबाई से लाइव बातचीत भी की। उन्होंने ऐलान किया है कि मणिपुर सरकार की तरफ से मीरा को 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। बीरेन सिंह ने ऑनलाइन बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

बीरेन सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि जिस समय मीराबाई ने मेडल जीता, तब गृह मंत्री अमित शाह की तमाम नॉर्थ ईस्ट के मुख्यमंत्रियों संग एक मीटिंग चल रही थी। ऐसे में मीटिंग के बीच में ही बीरेन सिंह ने मेडल मिलने की खबर दी और फिर सभी ने खड़े होकर मीरा को बधाइयां दीं।

सिल्वर मेडल के साथ भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू।

सिल्वर मेडल के साथ भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू।

बैडमिंटन में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
बैडमिंटन मेंस डबल्स ग्रुप मैच में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी की जोड़ी को सफलता मिली। उन्होंने दिलचस्प मैच में वर्ल्ड नंबर 3 जोड़ी ली यांग और वांग ची को 21-16, 16-21, 27-25 से हराया। अगले राउंड में सात्विक-चिराग इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामुल्जो की जोड़ी से 26 जुलाई को भिड़ेंगे।

महिला हॉकी टीम को मिली हार
भारत की महिला हॉकी टीम को पहले मुकाबले में हार मिली। नीदरलैंड ने पुल-A के मैच में उसे 5-1 से हरा दिया। अगले ग्रुप मैच में टीम इंडिया जर्मनी से भिड़ेगी।

बॉक्सिंग में भारत की निराशाजनक शुरुआत
बॉक्सिंग में भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई है। विकास कृष्ण यादव को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ओलिंपिक में उनका सफर खत्म हो गया है। विकास को जापान के ओका जावा ने हराया।

शूटर सौरभ चौधरी को हार का सामना करना पड़ा
भारतीय शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। सौरभ 6 सीरीज के क्वालिफाइंग राउंड में 600 में से 586 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे थे, लेकिन फाइनल में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

पुरुष हॉकी में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
पुरुष हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर बेहतरीन आगाज किया है। दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी तीरंदाजी मिक्स्ड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गई। वहीं, शूटिंग में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। जूडो में भारत की सुशीला देवी को हार का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत ने किए दो गोल
पुरुष हॉकी में पुरुष वर्ग के पूल ए में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (26वें और 33वें मिनट) ने दो और रुपिंदर पाल सिंह (10वें मिनट) ने एक गोल किया। न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने छठे मिनट में पहला और स्टीफन जेनेस (43वें मिनट) में दूसरा गोल किया। ओलिंपिक गेम्स में यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8वीं भिड़ंत थी। इसमें भारतीय टीम ने 5वीं बार जीत हासिल की है।

महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में चीन को गोल्ड
टोक्यो ओलिंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता। महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। रूस की अनास्तासिया गालासिना ने सिल्वर और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टिएन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं।

कोरियाई जोड़ी से हारे दीपिका-प्रवीण
तीरंदाजी मिक्स्ड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में दीपिका और प्रवीण जाधव को कोरियाई जोड़ी ने 6-2 से हराया। पहले दो सेट में कोरिया ने जीत हासिल कर 4 अंक बनाए। तीसरे सेट में भारत ने जीत दर्ज कर वापसी की कोशिश की, लेकिन तीसरे सेट में कोरियाई तीरंदाजों ने फिर बाजी मार ली। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी चाइपे की कठिन चुनौती से पार पाने में सफल रही थी। भारतीय जोड़ी ने वह मैच 5-3 से अपने नाम किया था।

महिला सिंगल्स में भी प्री क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी दीपिका
दीपिका ने शुक्रवार को ओलिंपिक के पहले दिन महिला सिंगल्स के रैंकिंग राउंड में 663 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहीं। रैंकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर साउथ कोरिया की तीरंदाज रहीं। कोरिया की आन सान 680 अंकों के साथ पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर स्थान पर रहीं। वहीं दीपिका प्री-क्वार्टर फाइनल 54वें स्थान पर रहने वाली भूटान की तीरंदाज कर्मा के साथ भिड़ना है।

पुरुष सिंगल्स में प्रवीण थे 31वें स्थान पर
पुरुषों के रैंकिंग राउंड में तीरंदाजों में प्रवीण जाधव 656 अंकों के साथ 31वें, अतनु दास 653 अंकों के साथ 35वें और तरुणदीप रॉय 652 अंक 37वें पर रहे।
वहीं पुरुष टीम इवेंट में नौवें स्थान पर रहे।

इलावेनिल और अपूर्वी का निराशाजनक प्रदर्शन
10 मीटर एयर राइफल में महिला क्वालिफिकेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया। अपूर्वी और इलावेनिल दोनों फाइनल्‍स के लिए क्‍वालिफाई करने में नाकाम रहीं। इलावेनिल 626.5 के स्‍कोर के साथ 16वें स्‍थान पर और अपूर्वी 621.9 के स्‍कोर के साथ 36वें स्‍थान पर रही।

बैडमिंटन: भारत के साई प्रणीत ग्रुप डी के मुकाबले में इजराइल के मिशा जिलमेरमन से हार गए। इजराइली खिलाड़ी ने उन्हें लगातार गेम में 21-17, 21-15 से हराया।

रोइंग में भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल से चूकी, अब रेपचेज राउंड से उम्मीद
रोइंग में अरविंद सिंह और अर्जुन जाट लाल की भारतीय जोड़ी मेन्स डबल्स स्‍कल्‍स लाइटवेट के हीट में पांचवें स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में प्रवेश से चूक गईं। हीट 2 में भारतीय रोअर्स ने 6.40.33 मिनट का समय निकाला। भारतीय जोड़ी अब रेपचेज राउंड में उतरेगी और ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावेदारी पेश करेगी।

जूडो में उम्मीद समाप्त
जूडो में भारत की इकलौती उम्मीद सुशीला देवी पहला मुकाबला ही हारकर बाहर हो गईं। उन्हें हंगरी की इवा सेर्नोविज्की ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में आसानी से हरा दिया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

5 साल से देश के लिए नहीं खेले बेंजेमा ने दो गोल दागकर रियाल मैड्रिड को जिताया, कोच जिडान बोले- उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद किया

News Blast

एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाले तैराक वीरधवल बोले- अगर ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल नहीं खुले तो संन्यास के बारे में सोचना पड़ेगा

News Blast

शिवम दुबे ने रचाई शादी:टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की; सोशल मीडिया पर लिखा- जस्ट मैरिड

News Blast

टिप्पणी दें