March 29, 2024 : 9:22 PM
Breaking News
राज्य

IND vs SL LIVE Score: मुश्किल में टीम इंडिया, 200 रन के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन

विज्ञापन

07:11 PM, 23-Jul-2021

सूर्यकुमार आउट 

बारिश के बाद टीम इंडिया के लिए फिलहाल सब कुछ नहीं जा रहा है। भारतीय टीम पिछले सात ओवरों में अपने तीन बड़े बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी है। इस बार सूर्यकुमार यादव को 40 के स्कोर पर अकीला ने एलबीडब्ल्यू किया। नए बल्लेबाज के तौर पर कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर। 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 190/6, नितीश राणा (5*), कृष्णप्पा गौतम (0*)
 

06:59 PM, 23-Jul-2021

हार्दिक का बल्ला खामोश 

हार्दिक पांड्या का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा। हालांकि उन्होंने शुरुआत में कुछ तेज शॉट खेले लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें 19 रन के स्कोर पर जयाविक्रमा ने आउट किया। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 184/5, सूर्यकुमार यादव (38*), नितीश राणा (1*)

06:40 PM, 23-Jul-2021

मनीष पांडे सस्ते में निपटे 

मनीष पांडे एक बार फिर से धीमी शुरुआत के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। वह इस मैच में 19 गेंदों में 11 रन ही बना पाए। उन्हें जयाविक्रमा ने अपना शिकार बनाया। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 158/4, सूर्यकुमार यादव (31*), हार्दिक पांड्या (1*)

06:29 PM, 23-Jul-2021

मैच शुरु

बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू हो चुका है। हालांकि मैच में तीन-तीन ओवर की कटौती हुई है। यानी अब दो गेंदबाज 10 ओवर और तीन गेंदबाज 9 ओवर कर सकेंगे। भारत की तरफ से फिलहाल सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं।

06:05 PM, 23-Jul-2021

कोलंबो से अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से दोबारा शुरू होगा। बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से मैच अब 47-47 ओवर का खेला जाएगा।
 

05:23 PM, 23-Jul-2021

बारिश रूकी

रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में बारिश रुक गई है और कवर भी हटाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्दी ही मैच शुरू हो जाएगा।

05:00 PM, 23-Jul-2021

ओलंपिक की शुरूआत

जब तक मैच दोबारा से शुरू होता है तब तक हम आपको ले चलते हैं कोलंबो से सीधे टोक्यो। जी हां, जापान की राजधानी टोक्यो में एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार आज से ओलंपिक की शुरुआत हो रही है। राष्ट्रीय स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है। इस साल 200 से अधिक देश और 11000 से अधिक खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं। बात करें भारत की तो यहां से इस बार 127 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।  
 

04:53 PM, 23-Jul-2021

मैच रुका

कोलंबो में बारिश शुरू हो चुकी है जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा है। सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं। इससे पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए। फिलहाल मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।

04:50 PM, 23-Jul-2021

अंपायर का फैसला पलटा, बचे सूर्यकुमार 

जयाविक्रमा की पांचवें ओवर की पहली गेंद पर स्वीप शॉट खेलना चाहते थे सूर्यकुमार लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया। हालांकि रिव्यू में सूर्यकुमार नॉट आउट दिए गए। 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 147/3, मनीष पांडे (10*), सूर्यकुमार यादव (22*)
 

04:28 PM, 23-Jul-2021

संजू सैमसन अर्धशतक से चूके 

आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे संजू सैमसन अपने पहले अर्धशतक से चार रनों से चूक गए। उन्हें 46 रन के स्कोर पर प्रवीण जयाविक्रमा ने अविष्का के हाथों कैच कराया। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 120/3, मनीष पांडे (4*), सूर्यकुमार यादव (1*)
 

04:17 PM, 23-Jul-2021

श्रीलंका का एक शानदार ओवर 

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक शानदार ओवर पूरा किया। शनाका ने अपने पहले ओवर में महज एक रन देकर शॉ का बड़ा विकेट अपने नाम किया। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 102/2, संजू सैमसन (33*), मनीष पांडे (0*)

04:13 PM, 23-Jul-2021

शॉ अर्धशतक से चूके 

शानदार लय में नजर आ रहे पृथ्वी शॉ सीरीज के पहले अर्धशतक से एक रन से चूक गए। उन्हें श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने अपना शिकार बनाया। शॉ ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 49 रन बनाए।   

03:55 PM, 23-Jul-2021

10 ओवर का खेल खत्म 

धवन का विकेट गंवाने के बाद भारत ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया है। पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन दोनों के बीच अभी तक एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली है। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 66/1, पृथ्वी शॉ (29*), संजू सैमसन (18*)

03:38 PM, 23-Jul-2021

भारत के 50 रन पूरे 

शिखर धवन का विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद भारत की रनगति में तेजी बरकरार है। पृथ्वी शॉ श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सातवें ओवर में चमीरा की गेंद पर दो खूबसूरत चौके जड़े। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर: 52/1, पृथ्वी शॉ (26*), संजू सैमसन (7*)

03:16 PM, 23-Jul-2021

धवन आउट

भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा ने तीसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर धवन को भानुका के हाथों कैच कराया। आउट होेने से पहले धवन ने 11 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर: 29/1, पृथ्वी शॉ (10*), संजू सैमसन (1*)

Related posts

मुंबई में पहली बार गे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश:आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करते थे; तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

News Blast

एल्गर परिषद मामला : आनंद तेलतुंबडे की पत्नी रमा ने बॉम्बे हाईकोर्ट से लगाई गुहार

News Blast

वसूली कांड: अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति

News Blast

टिप्पणी दें