April 23, 2024 : 1:34 PM
Breaking News
राज्य

मौसम: हिमाचल के सात जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट, विभाग ने पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने को कहा

हिमाचल प्रदेश में रविवार रात और सोमवार सुबह हुई भारी बारिश ने कई जिलों में जमकर तबाही मचाई। सबसे ज्यादा नुकसान जिला कांगड़ा में हुआ। शाहपुर की वोह घाटी में छह घर बह गए, एक महिला का शव मिल गया है, 11 लोग अभी लापता हैं। वहीं पानी के तेज बहाव में नगरोटा बगवां में 10 साल की लड़की बह गई, जिसका शव 300 मीटर दूर मिल गया है। मनाली के हमटा में एक युवती वाटरफाल में गिरने से लापता हो गई है। लड़की एमबीबीएस की छात्रा बताई जा रही है। धर्मशाला के मुख्य पर्यटन स्थल भागसूनाग में 12 कारें, एक दर्जन मोटरसाइकिल और शीला चौक में दो पुल बह गए। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 जुलाई को भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 14 से 16 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 

विज्ञापन

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सोमवार रात को जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके बाद में इसमें कमी आ सकती है। केंद्र के निदेशक सुरेंदर पॉल ने कहा कि इन स्थितियों के कारण भूस्खलन हो सकता है, निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है, नाले और नालों में बहाव बढ़ सकता है और नागरिक सुविधाएं आदि बाधित हो सकती हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मशाला के मैक्लोडगंज में बादल नहीं फटा है। भारी से भारी बारिश के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है। विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि भारी बारिश से भूस्खलन, पेड़ गिरने और नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने का खतरा है। पर्यटकों, स्थानीय लोगों को नदी-नालों के पास न जाने  की सलाह दी गई है। 

टूटे रिकॉर्ड, 23 साल बाद धर्मशाला में 24 घंटे में 395 एमएम बारिश
स्मार्ट सिटी धर्मशाला में जुलाई के दौरान 23 वर्ष बाद 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है। रविवार शाम साढ़े पांच से सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक धर्मशाला में 395 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार शाम साढ़े पांच से सोमवार सुबह आठ बजे तक धर्मशाला में 184 और सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 211 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इससे पहले धर्मशाला में साल 1998 में 24 घंटे में सबसे अधिक 381 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

अधिकतम तापमान में छह डिग्री की कमी
 प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की कमी दर्ज हुई है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.7, बिलासपुर में 31.5, हमीरपुर में 30.4, नाहन में 27.3, सुंदरनगर में 24.7, सोलन में 23.0, चंबा में 22.9, कांगड़ा में 22.0, भुंतर में 21.5, शिमला में 19.5, डलहौजी में 15.8, कल्पा में 15.5 और केलांग में 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा।शिमला का न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 22.6. भुंतर 19.8, धर्मशाला 18.8, ऊना 23.5, नाहन 22.6, केलांग 12.4, पालमपुर 19.0, सोलन 20.5, मनाली 18.2, कांगड़ा 20.8, मंडी 21.1, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 24.2, चंबा 22.2, डलहौजी 14.7 और कुफरी 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 और 13 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 14 16 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

Related posts

जम्मू में हाई अलर्ट: सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले की योजना, खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट

News Blast

अवैध शराब से मौतों पर भड़के CM शिवराज, कहा- बिना पुलिस की सांठ-गांठ के ये हो नहीं सकता

News Blast

गूगल मैप पर मंदिर को बताया मस्जिद, गांववालों ने किया जमकर हंगामा; पुलिस ने उठाया ये कदम

News Blast

टिप्पणी दें