April 25, 2024 : 8:34 PM
Breaking News
बिज़नेस

काम की बात: इंडसइंड और जना स्मॉल फाइनेंस सहित कई बैंक RD पर दे रहे शानदार ब्याज, यहां जानें कौन-सा बैंक दे रहा कितना ब्याज

[ad_1]

Hindi NewsBusinessMany Banks Including IndusInd And Jana Small Finance Bank Are Offering Great Interest On RD, Know Which Bank Is Giving How Much Interest Here

नई दिल्ली4 मिनट पहले

कॉपी लिंक

आप रिकरिंग डिपॉजिट (RD) के जरिए बच्चे की पढ़ाई या शादी के लिए आसानी से पैसा जुटा सकते हैं। RD के तहत आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। कई स्मॉल सेविंग बैंक ऐसे हैं जो आपको RD पर 7% तक का ब्याज दे रहे हैं।

100 रुपए से कर सकते हैं निवेश की शुरुआतइस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है। इसमें 6 महीनों से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है।

कौन-सा बैंक दे रहा कितना ब्याज

बैंक1 साल की RD पर ब्याज2 साल की RD पर ब्याज5 साल की RD पर ब्याजजना स्मॉल फाइनेंस बैंक8.008.508.00इंडसइंड बैंक8.007.507.25उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक7.507.506.75AU स्मॉल फाइनेंस बैंक6.757.257.25सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया6.406.706.20बैंक ऑफ इंडिया6.656.706.50पोस्ट ऑफिस5.805.805.80SBI5.005.105.40

5 साल के लिए RD करने पर कितना पैसा मिलेगा?

अगर आप 5 साल के लिए RD में हर महीने 3 हजार रुपए निवेश करते हैं तो आपको बैंक की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद जो रकम मिलेगा यह हम आपको बता रहे हैं।

बैंककितना पैसा मिलेगाकितना ब्याज मिलेगाजना स्मॉल फाइनेंस बैंक2.22 लाख रु.42 हजार रु.इंडसइंड बैंक2.17 लाख रु.37 हजार रु.उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक2.15 लाख रु.36 हजार रु.AU स्मॉल फाइनेंस बैंक2.17 लाख रु.37 हजार रु.बैंक ऑफ इंडिया2.13 लाख रु.33 हजार रु.

नोट- ये कैलकुलेशन एक मोटे तौर पर किया गया है। बैंक और पोस्ट ऑफिस समय-समय पर ब्याज दरों की समीक्षा करते रहते हैं।

RD से कमाए गए ब्याज पर देना होता है टैक्सरिकरिंग डिपॉजिट (RD) से होने वाली ब्याज आय अगर 40000 रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50000 रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।

PAN न होने पर लगता है ज्यादा टैक्सतय छूट लिमिट से ज्यादा ब्याज आय होने पर बैंक द्वारा 10% TDS काटा जाता है। लेकिन अगर आपने PAN नहीं दिया है तो TDS की दर 20% हो जाती है।

अगर आपकी कुल आय टैक्स के दायरे में न आती हो तो क्या करें?अगर आपकी सेविंग अकाउंट, FD या RD से सालाना ब्याज आय तो क्रमशः 10000, 40000 और 50000 रु से अधिक है लेकिन कुल सालाना आय (ब्याज आय मिलाकर) उस सीमा तक नहीं है, जहां उस पर टैक्स लगे तो बैंक TDS नहीं काटा जाता है। इसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H और अन्य लोगों को फॉर्म 15G जमा करना होता है। फॉर्म 15G या फॉर्म 15H खुद से की गई घोषणा वाला फॉर्म हैं। इसमें आप यह बताते हैं कि आपकी आय टैक्स की सीमा से बाहर है। जो इस फॉर्म को भरता है उसे टैक्स की सीमा से बाहर रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कैम्स के आईपीओ पर सेबी ने मर्चेंट बैंकर्स से मांगी सफाई, 1,600 करोड़ रुपए है जुटाने की योजना, जनवरी में कंपनी ने जमा किया था डीआरएचपी

News Blast

अडाणी ग्रुप को बड़ा झटका!:अडाणी ग्रुप ने की सेबी के नियमों की अनदेखी, वित्त राज्य मंत्री ने सदन में कहा जांच चल रही है; शेयरों में 5% तक गिरावट

News Blast

भ्रष्टाचार में गिरफ्तार आईएएस संजय पोपली के बेटे की मौत, मां ने विजिलेंस पर लगाया आरोप

News Blast

टिप्पणी दें