September 14, 2024 : 7:08 AM
Breaking News
क्राइम

बिहारः सिवान बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज

सिवान: रविवार दोपहर सिवान के हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव में हुए बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपित सगीर साईं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बम ब्लास्ट के बाद से ही पुलिस सगीर साईं की तलाश कर रही थी. इसके पहले रविवार को तीन महिलाओं को हिरासत में लिया था.

बताया जाता है कि घटना के बाद से ही सगीर साईं फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए सिवान के अलग-अलग थानों की पुलिस लगी हुई थी. वहीं उसपर दवाब बनाने के लिए घर की तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ कर रही थी.

अस्पताल में करा रहा था इलाज, पुलिस ने दबोच लिया

हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि बम ब्लास्ट में पिता-पुत्र के साथ-साथ मुख्य आरोपित सगीर साईं भी मामूली रूप से घायल हुआ था. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. अस्पताल में इलाज कराने की सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि रविवार दोपहर सिवान के हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव में बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें विनोद मांझी और उसका 2 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. विनोद का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. परिजनों ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर सगीर साईं को मुख्य आरोपित बनाया था. इसमें बताया था कि मुख्य आरोपित ने एक झोला दिया था. उसी में बम था और ब्लास्ट होने से दो लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस सगीर साईं से पूरे मामले में जानकारी ले रही है.

यह भी पढ़ें- 

CM नीतीश के विधायक ने सवारी गाड़ी पर AMBULANCE लिखवा कर उद्घाटन किया, पोल खुली तो हुए गायब

सुपौलः 6 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी डी एरिया में क्रेट धंसा, अब फिर से ‘फ्लड फाइटिंग’ कार्य शुरू

Related posts

सचिन के लिए लांघी भारत-पाक सरहद, सलाखों के पीछे कैसे पहुंचीं सीमा गुलाम हैदर

News Blast

मध्‍य प्रदेश में डेढ़ दशक बाद ऐसी सर्दी, 24 घंटों में 15 जिलों में तीव्र शीतलहर का अनुमान

News Blast

23 साल के लड़के से प्यार कर बैठी शादीशुदा महिला, पति ने प्रेमी की ये कर दी हाल

News Blast

टिप्पणी दें