March 29, 2024 : 3:42 AM
Breaking News
MP UP ,CG

दुष्कर्मी दंपती गिरफ्तार: मुंहबोली बहन के साथ दुष्कर्म करने वाला और मददगार उसकी पत्नी भी पकड़ी

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpGwaliorBrother And Sister in law Who Raped Sister And Caught Sister in law, Said We Were Falsely Implicated

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर38 मिनट पहले

कॉपी लिंकमुरार पुलिस को मिली सफलता, 3 महीने से थे फरार

मुंहबोली बहन को मकान दिखाने के बहाने बुलाने के बाद दुष्कर्म करने वाला भाई और उसकी मददगार उसकी यानि पीड़ित की भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दंपती तीन महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। मुरार थाना पुलिस को उनके घर पर आने की सूचना मिली थी। घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें हाइवे से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, दंपती का कहना है कि उन्हें झूठा फंसाया गया था।

मुरार थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया, तीन महीने से पुलिस को चकमा दे रहे 5 हजार रुपए के इनामी दुष्कर्म के आरोपी बलवीर सिंह और वारदात में सहयोग करने वाली उसकी पत्नी अनीता को पुलिस ने मोहनपुर हाइवे से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी काफी समय पुलिस से बचते आ रहा था। आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी थी। एसपी ने भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अफसरों को फटकार लगाई थी।

यह था मामला

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी ने पति के मुंहबोली बहन को मेला घुमाने के नाम पर गिजौर्रा से बुलाया था। इसके बाद मकान दिखाने के लिए उसे वहीं रोक लिया। रात को महिला के साथ उसके मुंहबोले भाई ने दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी की पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वारदात की शिकायत होने के बाद से ही आरोपी दंपती फरार थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान अमित सांघी ने पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। इसके बाद से ही पुलिस दबिश दे रही थी और आरोपी पुलिस से बचने के लिए हर दो से तीन दिन में अपना ठिकाना बदल रहे थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

2 बेटे, 3 भाई और चाचा को गंवाने का दर्द:प्रत्यक्षदर्शी बोला- बड़ा बेटा सेप्टिक टैंक में सेंटरिंग खोलने गया था, जैसे ही वो उतरा करंट लग गया, बचाने के लिए दौड़ा छोटा बेटा भी चपेट में आया; मेरी दुनिया उजड़ गई

News Blast

68 cities of UP are not getting street lights, cities like Lucknow, Kanpur included, work stopped due to non-payment of 470 crores | उप्र के 68 शहरों नहीं लग रही स्ट्रीट लाइटें, लखनऊ, कानपुर जैसे शहर शामिल, 470 करोड़ का भुगतान न होने से काम बंद

Admin

जेपी हॉस्पिटल में बताया लड़का हुआ, मामा ने फोटो खींचकर रिश्तेदारों को भेज दी; 20 मिनट बाद डॉक्टर बोले- गलती हो गई, आपके यहां लड़की हुई है

News Blast

टिप्पणी दें