April 25, 2024 : 6:17 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

लो बजट स्मार्टफोन: पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आईटेल विजन 2 लॉन्च, कीमत 7499 रुपए

[ad_1]

Hindi NewsTech autoItel Unveils India’s 1st Dot In Display Smartphone Vision 2; Specification, Features And Price

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली17 घंटे पहले

कॉपी लिंक

चीनी कंपनी आईटेल ने भारतीय बाजार में लो बजट स्मार्टफोन आईटेल विजन 2 लॉन्च किया है। इस फोन की खास बात है कि इसमें पंच-होल डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि इससे 7 घंटे तक वीडियो, 35 घंटे तक म्यूजिक और 25 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं। अपने इस सेगमेंट में सस्ता स्मार्टफोन है।

फोन की कीमतइस स्मार्टफोन को 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 7,499 रुपए है। फोन को ग्रेडेशन ग्रीन और डीप ब्लू कलर के दो ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

आईटेल विजन 2 के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.6-इंच HD+ IPS डॉट-इन डिस्प्ले दिया है। ये इन-सेल टेक्नोलॉजी और 2.5D कर्व्ड के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजोल्यूशन 1600X720 पिक्सल है। फोन की मोटाई 8.3mm है। स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड क्यू (गो एडिशन) पर रन करता है। इसमें 1.6 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम मिलेगा। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है।इसमें ट्रिपर रियर कैमरा दिया है। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया है। इसमें LED फ्लैश भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। बेहतर फोटोग्राफी के लिए बोकेह इफेक्ट, AI मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनो मोड, प्रो मोड, लो लाइट मोड और HDR मोड दिया है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, VoWIFI दिया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इससे 7 घंटे तक वीडियो, 35 घंटे तक म्यूजिक और 25 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं। इसका स्टैंडबाईट टाइम 300 घंटे का है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेंगे। कंपनी फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

रेंज रोवर इवोक लॉन्च:सबसे एडवांस्ड पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग और स्पीड के लिए 9 गियर से लैस

News Blast

CES 2021: शो में मोटोरोला पेश करेगी दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस चार नए बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Admin

ASUS ZenFone 8: आसुस की नई सीरीज जल्द भारत में करेगी एंट्री, 16 GB रैम के साथ ये होंगे खास फीचर्स

News Blast

टिप्पणी दें