April 26, 2024 : 12:38 AM
Breaking News
खेल

KKR की IPL में 100 वीं जीत: मोर्गन टॉप ऑर्डर बैट्समैन और बॉलर्स के प्रदर्शन से खुश; वॉर्नर बोले- हमने काफी रन दिए और जल्दी विकेट खोए

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketIplIPL 2021 Update Captain Eoin Morgan Said The Top Order Batsmen Performed Brilliantly, While The Bowlers Gave A Good Start; Warner Said We Gave A Lot Of Runs, While We Lost Wickets Quickly

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नईएक घंटा पहले

कॉपी लिंककोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्ल - Dainik Bhaskar

कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्ल

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने IPL के 14वें सीजन के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हरा दिया। KKR की IPL में यह 100 वीं जीत है। वह IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस 204 मैच में 120 जीत के साथ टॉप पर है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 180 मैच में 106 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। KKR की जीत के बाद कप्तान ओएन मोर्गन ने कहा कि सीजन में जीत के साथ शुरुआत अच्छी है। टूर्नामेंट से पहले जो कैंप आयोजित कराया गया उससे खिलाड़ियों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला। उन्होंने आगे कहा,’ आज टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं गेंदबाजों ने जिस तरह की शुरुआत थी, उससे बेहतर नहीं हो सकता है।’

नितीश और राहुल की बेहतर बल्लेबाजीनीतीश राणा ने 56 गेंद पर 80 रन और राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद पर 53 रन बनाए। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 35 रन देकर दो विकेट विकेट, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिले।

माेर्गन ने कहा- अनुभवी गेंदबाजों ने हरभजन सिंह को मदद कीमोर्गन ने इस मैच में अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के एक ओवर गेंदबाजी करने पर कहा कि IPL में परिणाम ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हरभजन ने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की, लेकिन उनका अनुभव युवा गेंदबाजों को काम आया और उन्होंने युवा गेंदबाजों की मदद की।

वॉर्नर ने कहा कि मनीष और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी कीदूसरी ओर, हार के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि मुझे लगा कि इस विकेट पर ज्यादा रन नहीं बनेंगे, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं हमने अंत में काफी रन दिए। हमने शुरुआत में विकेट खो दिए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसकी वजह से हम हार के अंतर को कम कर पाए। हमें इस मैदान पर चार और मुकाबले खेलने हैं। उम्मीद है कि हमें इस मैदान के डायमेंशन की आदत हो जाएगी और हम अच्‍छा कर पाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोरोना काल में पहले टेस्ट के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित फिलहाल NCA में करेंगे प्रैक्टिस

News Blast

बाॅलिंग कोच वकार यूनिस बोले- खिलाड़ियों को पैसे कमाने से रोक नहीं सकते; लीग में खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर हमारी नजर

News Blast

लेवनडॉस्की ने लगातार 5वें सीजन में 40 गोल दागे, मेसी और रोनाल्डो के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने

News Blast

टिप्पणी दें