March 29, 2024 : 3:53 PM
Breaking News
बिज़नेस

डिजिटल ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड: मार्च में भीम UPI से 273 करोड़ ट्रांजेक्शन, इसमें 5 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली17 मिनट पहले

कॉपी लिंकफरवरी 2021 में भीम UPI के जरिए 229 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे, जिनमें 4,25,062 करोड़ रुपए की राशि का लेन-देन हुआ था।  - Dainik Bhaskar

फरवरी 2021 में भीम UPI के जरिए 229 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे, जिनमें 4,25,062 करोड़ रुपए की राशि का लेन-देन हुआ था। 

मार्च 2020 में केवल 125 करोड़ भीम UPI ट्रांजेक्शन हुए थेNUE गठित करने के लिए पांच कंसोर्टियम ने किया आवेदन

कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्शन को खूब बढ़ावा मिला है। इसी का नतीजा है कि पिछले महीने देश में भीम UPI ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के ताजा डाटा के मुताबिक मार्च 2021 में देश में 273 करोड़ भीम UPI ट्रांजेक्शन हुए हैं। मार्च 2020 के 125 करोड़ ट्रांजेक्शन के मुकाबले इस साल दोगुने से ज्यादा ट्रांजेक्शन रहे हैं।

5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन

NPCI के डाटा के मुताबिक, मार्च 2021 में भीम UPI के जरिए 5,04,886 करोड़ रुपए के लेन-देन हुए हैं। मार्च 2020 में 2,06,462 करोड़ रुपए के लेन-देन हुए थे। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले के इस साल भीम UPI के जरिए दोगुना से ज्यादा राशि का लेन-देन हुआ है। फरवरी 2021 में भीम UPI के जरिए 229 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे, जिनमें 4,25,062 करोड़ रुपए की राशि का लेन-देन हुआ था।

फास्टैग के जरिए 19.32 करोड़ ट्रांजेक्शन

डाटा के मुताबिक, मार्च 2021 में IMPS के साथ रियल टाइम सेटलमेंट के जरिए 36.31 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इसमें 3,27,234.43 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। भारत बिलपे के जरिए 3.52 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए जिनमें 5,195.76 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। वहीं, फास्टैग के जरिए 19.32 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए जिनमें 3,086.32 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ।

NUE के लिए पांच कंसोर्टियम ने किया आवेदन

NPCI जैसी न्यू अम्ब्रैला एंटिटी (NUE) की स्थापना के लिए पांच कंसोर्टियम ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास आवेदन किया है। यह सभी कंसोर्टियम NPCI जैसे पेमेंट सिस्टम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे। अभी इस सेगमेंट में NPCI की एकाधिकार है। लेकिन प्राइवेट कंपनियों के आने से NPCI का एकाधिकार खत्म होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 थी। मौजूदा समय में रुपे, UPI, नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस समेत सभी प्रकार की रिटेल पेमेंट सेवाओं के लिए NPCI अम्ब्रैला एंटिटी के तौर पर काम करती है।

इन कंसोर्टियम ने किया आवेदन

एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, अमेजन, वीजा, पाइन लैब्स और बिलडेस्क।टाटा ग्रुप की कंपनी फरबाइन, कोटक बैंक, HDFC बैंक, एयरटेल डिजिटल, फ्लिपकार्ट, मास्टरकार्ड और पेयू।पेटीएम, ओला फाइनेंशियल, EPS, इंडसइंड बैंक, सेंट्रम फाइनेंस और जीटा पे।रिलायंस जियो, इंफीबीम की कंपनी सो हम भारत।इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और रेजर पे।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

फेस्टिव सीजन में ग्राहकों की चांदी, एसबीआई के बाद एचडीएफसी बैंक भी कल करेगी ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ को लॉन्च

News Blast

लॉकडाउन में ढील देने से देश में बढ़ी आर्थिक गतिविधियां, मई महीने में 1.73 करोड़ ई-वे बिल बने, अप्रैल में महज 86 लाख बिल बने थे

News Blast

बैंकों के पास भारी भरकम नकदी और ब्याज दर बहुत कम रहने के बाद भी पहली छमाही में क्रेडिट ऑफटेक कम रहा

News Blast

टिप्पणी दें