April 19, 2024 : 1:30 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Redmi Note 10 Pro Max Sale On Amazon Today, Know The Price And Specifications Of The Phone

[ad_1]

Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro Max को आज सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही जियो यूजर्स अगर ये फोन खरीदते हैं तो उन्हें 349 रुपये के प्लान पर तीन हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशं.

ये है कीमत
Redmi Note 10 Pro Max के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 21,999 रुपये है.

स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 Pro Max में 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा
Redmi Note 10 Pro Max में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.

Samsung Galaxy A32 4G से होगा मुकाबला
Redmi Note 10 Pro Max का मुकाबला भारत में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से होगा. सैमसंग ने हाल ही में अपना Samsung Galaxy A32 4G लॉन्च किया है. वहीं 11 मार्च को कंपनी Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन भी लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. अगर कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M12 की भारत में कीमत 12,000 रुपये से कम हो सकती है. फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है.

ये भी पढ़ें

4250mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 11 Lite, जानें फोन की खासियत

भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगे यह 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

[ad_2]

Related posts

किसान को आत्मनिर्भर बनाने की पहल: देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च, दावा- डीजल के मुकाबले सालाना डेढ़ लाख तक बचेंगे

Admin

टिकटॉक के बाद इंस्टा रील्स का मार्केट भी खत्म! 15 सेकंड्स के वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब लाया अपना शॉर्ट्स

News Blast

Redmi Note 9 Pro Max To Poco X2 These Are 64MP Smartphones In 15000 Rupees

Admin

टिप्पणी दें