April 20, 2024 : 4:46 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

हिंदू कैलेंडर: 29 मार्च से 27 अप्रैल तक रहेगा चैत्र महीना, इन दिनों में रहेंगे बड़े तीज-त्योहार और हिंदू नववर्ष भी शुरू होगा

[ad_1]

Hindi NewsJeevan mantraDharmChaitra Month Will Be From 29 March To 27 April, The Big Teej Festival And Hindu New Year Will Also Start On These Days.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

4 घंटे पहले

कॉपी लिंक13 अप्रैल को शुरू होगा हिंदू नववर्ष और 14 अप्रैल को खरमास खत्म होने पर शुरू होंगे मांगलिक कार्य

फाल्गुन पूर्णिमा यानी होलिका दहन के अगले ही दिन से चैत्र महीने की शुरुआत हो जाती है। इस बार हिंदू कैलेंडर का पहला महीना 29 मार्च से 27 अप्रैल तक रहेगा। चैत्र मास में महत्वपूर्ण तीज-त्योहार और पर्व आते हैं और साथ ही इस महीने के दौरान वसंत ऋतु भी रहती है। इसलिए हिंदू कैलेंडर का ये पहला महीना बहुत ही खास होता है। इस बार चैत्र महीने में 5 सोमवार और 5 मंगलवार रहेंगे। साथ ही तिथियों की घट-बढ़ के बावजूद ये महीना 30 दिन का ही रहेगा। इस महीने के कृष्णपक्ष में ज्यादा तीज-त्योहार नहीं है। लेकिन शुक्लपक्ष आधा दर्जन व्रत और पर्व रहेंगे।

चैत्र कृष्ण पक्ष में मनाए जाने वाले त्योहार (29 मार्च से 12 अप्रैल तक )चैत्र महीने के कृष्णपक्ष की सप्तमी को शीतला माता की पूजा और ठंडा भोजन किया जाता है। कुछ जगहों पर अष्टमी पर ये व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत 4 और 5 अप्रैल को किया जाएगा। उसके अगले दिन यानी 6 अप्रैल को दशमी तिथि होने से इस दिन दशा माता की पूजा एवं व्रत किया जाएगा। परिवार में सुख, शांति और समृद्धि के लिए ये दोनों व्रत किए जाते हैं। फिर 7 अप्रैल को आने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी व्रत किया जाएगा। इस बार कृष्णपक्ष का आखिरी दिन यानी अमावस्या तिथि सोमवार 12 को है। इसलिए इस दिन तीर्थ स्नान, दान और पितरों की पूजा के साथ सोमवती अमावस्या पर्व मनाया जाएगा।

चैत्र शुक्ल पक्ष के त्यौहार (13 से 27 अप्रैल तक)13 अप्रैल, मंगलवार को गुड़ी पड़वा पर्व के साथ नववर्ष की शुरुआत होगी। इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो जाएंगे। इसके अगले दिन यानी 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएगा। इसके साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद 21 अप्रैल बुधवार को रामनवमी और 23 अप्रैल शुक्रवार को कामदा एकादशी व्रत किया जाएगा। फिर 25 अप्रैल, रविवार को महावीर स्वामी जयंती मनाई जाएगी। चैत्र महीने के आखिरी दिन यानी 27 अप्रैल, मंगलवार को पूर्णिमा पर हनुमान प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

हरियाणा जैसी घटना न हो इसलिए सेनेटाइजर इस्तेमाल करें तो आग, दीया या मोमबत्ती के पास जाने से बचें और बच्चों को इससे दूर रखें

News Blast

11 करोड़ का दुनिया का सबसे महंगा मास्क, 18 कैरेट सोने से बने मास्क में 3600 हीरे जड़े और वायरस से बचाने के लिए एन-99 फिल्टर लगाया

News Blast

इलेक्ट्रिक कुकर से 50 मिनट में सैनेटाइज होगा एन-95 मास्क, 4 स्टेप में घर पर ही मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाएं

News Blast

टिप्पणी दें