April 20, 2024 : 1:50 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना देश में: महाराष्ट्र ने फिर चिंता बढ़ाई, बीते 24 घंटे में 4,787 नए मरीज मिले, यह बीते 74 दिनों में सबसे ज्यादा

[ad_1]

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 मिनट पहले

कॉपी लिंक

महाराष्ट्र में कोरोना के केसों में फिर तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में यहां 4,787 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। यह संख्या 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है। तब 4,922 केस आए थे। राज्य में बीते सात दिनों से 3,000 से ज्यादा केस आ रहे हैं। इससे पहले 21 जनवरी से 10 फरवरी तक यह आंकड़ा एक बार भी 3,000 के पार नहीं गया था।

देश में बुधवार को कुल12,511 नए मरीज मिले, 11,847 ठीक हुए और 90 संक्रमितों ने जान गंवाई। अब तक कोरोना के 1.09 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.06 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.56 लाख ने जान गंवाई है, जबकि 1.34 लाख का इलाज चल रहा है।

5 राज्यों का हाल1. महाराष्ट्रराज्य में बुधवार को 4787 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3,853 मरीज ठीक हुए और 40 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 76 हजार 93 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 19 लाख 85 हजार 261 लोग ठीक हो चुके हैं। 51 हजार 631 ने इस महामारी से जान गंवाई है। 38 हजार 13 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेशयहां बुधवार को 251 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 243 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 58 हजार 333 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 52 हजार 628 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,842 मरीजों की मौत हो गई। 1,863 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

3. गुजरातयहां बुधवार को 278 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 273 लोग ठीक हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 66 हजार 34 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 59 हजार 928 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4043 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,703 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थानराज्य में बुधवार को 101 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 108 लोग ठीक हुए। अब तक 3 लाख 19 हजार 166 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 15 हजार 135 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,782 मरीजों की मौत हुई है। 1,249 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5.दिल्ली​​​​​​​यहां बुधवार को 134 नए मरीज मिले और 75 ठीक हुए। यहां अब तक 6 लाख 37 हजार 315 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 25 हजार 343 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 894 मरीजों की मौत हो गई। 1078 का इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Related posts

अब गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत में यूपी से टैक्सी भेजकर बुला रहे श्रमिकों को

News Blast

गुड़गांव के बाद अब फरीदाबाद के 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट

News Blast

पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने एनसीपी से इस्तीफा दिया, 50 साल की राजनीति में 5 बार बदली पार्टी

News Blast

टिप्पणी दें