March 29, 2024 : 1:36 AM
Breaking News
MP UP ,CG

लड़की की नृशंस हत्या का मामला: भोपाल पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने उत्तर प्रदेश शासन से भी मदद मांगी; आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम, 10 हजार का इनाम घोषित

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल16 मिनट पहले

कॉपी लिंकबीते 14 घंटे से भोपाल पुलिस लगातर आसपास के शहरों और दूसरे राज्य की पुलिस से संपर्क कर मृतका की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

बीते 14 घंटे से भोपाल पुलिस लगातर आसपास के शहरों और दूसरे राज्य की पुलिस से संपर्क कर मृतका की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। – प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल से लेकर सागर और झांसी तक की पुलिस से किया गया संपर्कपुलिस को नहीं मिला सुराग, 14 घंटे बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं

भोपाल में करीब 20 साल की लड़की की हत्या के मामले में भोपाल पुलिस ने अब उत्तर प्रदेश शासन से मदद मांगी है। सागर से लेकर झांसी तक की पुलिस से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन लाश मिलने के 14 घंटे बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस की सबसे पहली चुनौती मृतका की शिनाख्त करने की है। हालांकि हत्या के इस मामले की जांच के लिए पांच से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं। इधर, डीआईजी इरशाद वली ने मृतका और हत्यारे के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

गांधी नगर पुलिस के अनुसार बुधवार शाम बीडीए कॉलोनी के पास स्थित पतंजलि परिसर के एक सुनसान प्लाट की झाड़ियों में एक लड़की का शव मिला था। लोगों की सूचना पर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़की के चेहरे और सिर पर पत्थर से मारने के घाव मिले। पास ही खून से सना पत्थर भी मिला है। वह नीले रंग का जींस और टॉप पहने हुए थी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकती है। आज मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

12 से अधिक शहरों की पुलिस से संपर्क किया गया

गांधी नगर पुलिस ने मृतका की शिनाख्ती के लिए भोपाल के सभी थानों में इसकी सूचना दी, ताकि इस उम्र की गायब लड़की की जानकारी मिल सके। इसके अलावा सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर और होशंगाबाद समेत 12 से ज्यादा शहरों की पुलिस से संपर्क कर जानकारी साझा की गई। इसके अलावा पुलिस ने उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस से भी संपर्क किया है। स्थानीय पुलिस से मृतका की शिनाख्ती किए जाने के लिए सहयोग मांगा गया है। हालांकि अभी तक मृतका की शिनाख्ती नहीं हो सकी थी।

[ad_2]

Related posts

इंदौर में नकली तेल का कारोबार पकड़ा:राजहंस, अमृत और नीलकमल समेत कई ब्रांड के पैकेट में भर रहे थे नेपाल का मंगाया तेल; छापे में 9.50 लाख रुपए का सोयाबीन का ऑयल जब्त, 16 सैंपल लिए

News Blast

शहीद पर सांसद प्रज्ञा का फिर विवादास्पद बयान:कहा- हेमंत करकरे देशभक्त नहीं थे, उन्होंने हमारे शिक्षकों की उंगलियां और पसलियां तोड़ दी थीं; पहले भी दे चुकी हैं बेतुका बयान

News Blast

ग्वालियर में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाने वालों पर गिरी गाज, 66 शिक्षकों पर एफआईआर

News Blast

टिप्पणी दें