April 18, 2024 : 7:33 PM
Breaking News
खेल

वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP: ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं हिमा, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दिसपुर17 मिनट पहले

कॉपी लिंकहिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। उन्होंने 51.46 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। उन्होंने 51.46 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी। -फाइल फोटो

भारतीय स्टार धावक हिमा दास को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) नियुक्त किया गया है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला किया। हिमा को 2018 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता और इंडस्ट्री मिनिस्टर चंद्र मोहन पाटोवरी ने कहा कि सरकार ने स्पोर्ट्स कोटे से क्लास-1 और क्लास-2 के लिए कई अधिकारियों को नियुक्त किया है।

ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली देश की पहली एथलीटहिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस में गोल्ड जीता था। वे ट्रैक इवेंट में ऐसा करने वाली देश की पहली एथलीट बनीं थीं। उन्होंने 51.46 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी।

20 साल की एथलीट हिमा दास का पिछले साल खेल रत्न के लिए नॉमिनेट किया था। हालांकि, उन्हें यह अवॉर्ड नहीं मिल सका था।

जकार्ता एशियन गेम्स में भी हिमा ने गोल्ड जीता था

हिमा ने 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स के 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर जीता था लेकिन गोल्ड जीतने वाली टीम पर डोपिंग की वजह से बैन लगने पर गोल्ड भारतीय टीम को मिला। वहीं, महिलाओं की 4×400 रिले रेस में भी उन्होंने स्वर्ण जीता।

2019 में भी उन्होंने कामयाबी का यह सिलसिला बरकरार रखा। एक महीने के भीतर ही हिमा ने अलग-अलग इंटरनेशनल इवेंट्स में 5 गोल्ड जीते थे।

2 जुलाई, 2019: हिमा ने पोलैंड में हुई पोजनन एथलेटिक्स ग्रां प्री के 200 मीटर इवेंट में 23.65 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता।7 जुलाई, 2019: 5 दिन बाद ही उन्होंने कुटनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में गोल्ड जीता। हिमा ने यह रेस 23.97 सेकेंड में पूरी की।13 जुलाई, 2019: इसके बाद उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के 200 मीटर इवेंट में भी गोल्ड जीता। इस बार उन्होंने 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए रेस जीती।17 जुलाई, 2019: हिमा ने टेबोर एथलेटिक्स मीट में भी 200 मीटर रेस का गोल्ड जीता। उन्होंने 23.25 सेकेंड का वक्त निकाला।20 जुलाई, 2019: उन्होंने चेक रिपब्लिक में हुई प्रतियोगिता के 400 मीटर इवेंट में 52.09 सेकंड का वक्त निकालते हुए गोल्ड जीता।

[ad_2]

Related posts

इरफान पठान ने कहा- मुझे नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट करने का आइडिया सचिन का था, चैपल का नहीं

News Blast

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा- आईपीएल से खिलाड़ियों ने मुश्किल हालात में खेलना सीखा, जो वर्ल्ड कप में काम आया

News Blast

प्रेमी के साथ भागी बेटी तो परिवार ने मरा घोषित किया, छपवाए शोक संदेश

News Blast

टिप्पणी दें