April 20, 2024 : 8:54 AM
Breaking News
करीयर

आज चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगी यूनिवर्सिटी, 2 से 4 नवंबर तक चलेगी एडमिशन प्रोसेस, 6 नवंबर तक फीस सबमिट कर सकते हैं स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • DU Admission 2020| Delhi University Will Release The Fourth Cut off List Today, Admissions Program Will Run From November 2 To November 4

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज, शनिवार 31 अक्टूबर को अपनी चौथी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा। चौथी कटऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स DU की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर लिस्ट चेक देख सकते हैं। इससे पहले जारी यूनिवर्सिटी के शेड्यूल के मुताबिक कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रोसेस 2 नवंबर, सुबह 10 बजे से 4 नवंबर, शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स 6 नवंबर, रात 11:59 तक कोर्सेस के लिए फीस सबमिट कर सकते हैं।

पहले ही जारी हो चुकी है तीन लिस्ट

ऐसे में स्टूडेंट्स जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पहले रजिस्टर्ड कराया था, वे संबद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर DU की चौथी कट-ऑफ देख सकते हैं। साथ ही वह स्टूडेंट्स जो पहले जारी हो चुकी 3 कटऑफ लिस्ट में से किसी भी एक लिस्ट के तहत किसी भी कॉलेजों के लिए अपना नाम दर्ज करा चुके है, उनके पास कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज या फिर प्रोग्राम बदलने का ऑप्शन होगा।

कॉलेज या कोर्स में बदलाव कर सकेंगे स्टूडेंट्स

ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट्स किसी कॉलेज या कोर्स को बदलना चाहता है, तो वह आज लिस्ट जारी होने के बाद ऐसा कर सकेंगे। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स डीयू चौथी कट-ऑफ के तहत एडमिशन लेते हैं, उन्हें DU डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए संबंधित कॉलेजों में तय शेड्यूल के मुताबिक रिपोर्ट करना होगा।

Related posts

APSSB CHSL Recruitment : आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ी, वैकेंसी भी रिवाइज्ड हुईं

Admin

BPSC Exam New dates: बीपीएससी ने 65th मुख्य परीक्षा और 31st जयूडीशियल सर्विस परीक्षा की तिथियों में किया बदलाव, जानें नई तिथि

News Blast

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को चाकू से गोदा, गोंदिया रेफर

News Blast

टिप्पणी दें