April 25, 2024 : 11:30 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Xiaomi Mi 10i Launched In India, Know The Price And Features Of The Phone

[ad_1]

Xiaomi ने अपना बहुचर्चित स्मार्टफोन Mi 10i आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है. Mi 10 सीरीज के इस चौथे मॉडल को 20,999 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बतादें की सात जनवरी को इसकी पहली सेल है. आप इसे अमेजन और Mi.com पर जाकर खरीद सकते हैं.

Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस
Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है.

Xiaomi Mi 10iXiaomi Mi 10i Full Specifications जनरलरिलीज डेटNAभारत में लॉन्चYesफॉर्म फैक्टरTouchscreenबॉडी टाइपGlass front (Gorilla Glass 5), Glass back (Gorilla Glass 5)डायमेंशन्स (एमएम)165.4 x 76.8 x 9 mm (6.51 x 3.02 x 0.35 in)वजन (ग्राम)215 g (7.58 oz)बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4820 mAhरिमूवेबल बैटरीnon-removableफास्ट चार्जिंगYesवायरलेस चार्जिंगNAकलर्सGray, Blue, Red/Mint नेटवर्क2जी बैंडNA3जी बैंडNA4जी/एलटीई बैंड4G डिस्पलेटाइपIPS LCD, HDR10, 120Hz, 450 nits (typ)साइज6.67 inches, 107.4 cm2 (~84.6% screen-to-body ratio)रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5 सिम स्लॉटसिम टाइपNano-SIMनंबर ऑफ सिम2स्टैंड-बाईNA प्लेटफॉर्मओएसAndroid 10, MIUI 12प्रोसेसरOcta-core (2×2.2 GHz Kryo 570 & 6×1.8 GHz Kryo 570)चिपसैटQualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G (8 nm)जीपीयूAdreno 619 मैमोरीरैम6GBइंटरनल स्टोरेज128GBकार्ड स्लॉट टाइपmicroSDएक्सपेंडेबल स्टोरेजNA कैमरारियर कैमरा108 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/1.52रियर ऑटोफोकसNAरियर फ्लैशYesफ्रंट कैमरा16 MPफ्रंट ऑटोफोकसNAवीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS साउंडलाउडस्पीकरYes, with stereo speakers3.5 एमएम जैकYes नेटवर्क कनेक्टिविटीडबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspotब्लूटूथ5.1, A2DP, LEजीपीएसYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS, GNSSरेडियोUnspecifiedयूएसबीUSB Type-C 2.0 सेंसर्सफेस अनलॉकUnspecifiedफिंगरप्रिंट सेंसरYesकंपास/मैग्नोमीटरYesप्रॉक्सीमिटी सेंसरYesएक्स्लोरेमीटरYesजाइरोस्कोपYes

Full SpecsFull Specs

जबरदस्त है कैमरा
Mi 10i में जबरदस्त कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. Mi 10i के चार रियर कैमरे में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Mi 10i को पावर देने के लिए इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. शाओमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में अवेलेबल है.

OnePlus Nord से होगी टक्कर
Mi 10i की टक्कर वनप्लस नॉर्ड से होगी. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

OnePlus Nord की कीमत
वनप्लस ने नॉर्ड से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 29,999 रुपये में खरीदे सकते हैं. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें

शानदार वीडियोग्राफी के लिए खरीदें Oppo Reno5 Pro 5G, भारत में 18 जनवरी को होगा लॉन्च

सैमसंग का जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02s लॉन्च, रेडमी 9 पॉवर समेत इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला

[ad_2]

Related posts

Festival Sale: फ्लिपकार्ट सेल में इन महंगे फोन पर मिल रहा 40,000 तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

News Blast

iOS 14 का Beta वर्जन डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध, इन नए फीचर्स का ट्रॉयल लें

News Blast

वॉट्सऐप का मल्टी डिवाइस लॉगइन फीचर फाइनल स्टेज में पहुंचा, इन यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा अपडेट; जानिए कैसे करेगा काम?

News Blast

टिप्पणी दें