April 26, 2024 : 5:11 AM
Breaking News
राज्य

सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई, अगले 24 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 Jan 2021 05:55 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई। डॉक्टर्स ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक है, उनकी हालत ‘स्थिर’ है। अगले 24 घंटे तक उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। 48 वर्षीय गांगुली के दिल में दो ब्लॉकेज थे, जिसका इलाज कर दिया गया है।
 

इस पूर्व बल्लेबाज का उपचार कर रहे वुडलैंड्स अस्पताल के डॉ. आफताब खान ने बताया कि, ‘गांगुली को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार शाम वर्कआउट सत्र के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत दी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार गांगुली के उपचार के लिए पांच डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया था।’ 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। दीदी ने ट्वीट किया, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। गांगुली और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।’
 

 

 

 

 

गांगुली को उस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब संभवत: इस साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधान सभा चुनावों से पहले उनके राजनीति में उतरने को लेकर अटकलें तेज हैं। राज्य के राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों के अनुसार गांगुली भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि राजनीति में आने को लेकर कभी अपने इरादे जाहिर नहीं किए। मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरने के बाद बिखराव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम को सौरव गांगुली के रूप में एक कुशल नेतृत्व मिला। युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, मोहम्मद कैफ सरीखे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में ‘दादा’ की अहम भूमिका मानी जाती है। 2003 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी तिरंगा फहराने का काम किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह प्रशासनिक सेवाओँ में आ गए। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाली फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने।

सार
गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं, उन्होंने सीके खन्ना की जगह ली जो 2017 से बोर्ड के अंतरिम प्रमुख थे
गांगुली का कार्यकाल शुरुआत में नौ माह का था, लेकिन वह और बोर्ड के सचिव जय शाह अपने पद पर बरकरार हैं
गांगुली हाल ही में दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मौजूद थे
इससे पहले 24 दिसंबर को वह अहमदाबाद में हुए बीसीसीआई की एजीएम में भी शरीक हुए थे

विस्तार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई। डॉक्टर्स ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक है, उनकी हालत ‘स्थिर’ है। अगले 24 घंटे तक उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। 48 वर्षीय गांगुली के दिल में दो ब्लॉकेज थे, जिसका इलाज कर दिया गया है।

 

Sourav Ganguly has undergone angioplasty. He is stable now. He will be monitored for 24 hours. He is completely conscious. There are two blockages in his heart for which he will be treated: Dr Aftab Khan, Woodlands Hospital, Kolkata. pic.twitter.com/ackcaGwJKu

— ANI (@ANI) January 2, 2021

इस पूर्व बल्लेबाज का उपचार कर रहे वुडलैंड्स अस्पताल के डॉ. आफताब खान ने बताया कि, ‘गांगुली को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार शाम वर्कआउट सत्र के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत दी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार गांगुली के उपचार के लिए पांच डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया था।’
 

दुनियाभर की हस्तियां कर रहीं प्रार्थना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। दीदी ने ट्वीट किया, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। गांगुली और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।’
 

Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.

Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021

 

I wish and pray for the speedy recovery of @SGanguly99. I’ve spoken to his family. Dada is stable and is responding well to the treatment.

— Jay Shah (@JayShah) January 2, 2021

 

Dada , jaldi se theek hone ka.Praying for your quick and speedy recovery @SGanguly99 .

— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 2, 2021

 

Wishing you a speedy recovery Dada, @SGanguly99 . Praying that you get well soon

— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) January 2, 2021

 

Get well soon Dada, gutted to hear about your cardiac arrest, hope you feel better @SGanguly99

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 2, 2021

2019 में संभाली BCCI की कमान

गांगुली को उस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब संभवत: इस साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधान सभा चुनावों से पहले उनके राजनीति में उतरने को लेकर अटकलें तेज हैं। राज्य के राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों के अनुसार गांगुली भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि राजनीति में आने को लेकर कभी अपने इरादे जाहिर नहीं किए। मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरने के बाद बिखराव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम को सौरव गांगुली के रूप में एक कुशल नेतृत्व मिला। युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, मोहम्मद कैफ सरीखे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में ‘दादा’ की अहम भूमिका मानी जाती है। 2003 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी तिरंगा फहराने का काम किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह प्रशासनिक सेवाओँ में आ गए। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाली फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने।

आगे पढ़ें

दुनियाभर की हस्तियां कर रहीं प्रार्थना



[ad_2]

Related posts

अनलॉक दिल्ली : नई रियायतों के साथ कुछ पाबंदियां बरकरार, आज से मेट्रो-बसों की सीटें हो जाएंगी फुल

News Blast

Shadi Muhurat in 2023: जून में शादी के सिर्फ 5 मुहूर्त, फिर 29 जून से सो जाएंगे देव

News Blast

ग्रेनो दंपती हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से हुई नरेंद्रनाथ और सुमन की निर्मम हत्या!

Admin

टिप्पणी दें