March 29, 2024 : 4:04 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

आज का जीवन मंत्र: धन कमाने के साथ ही भगवान का ध्यान भी करते रहना चाहिए, इससे मन अशांत नहीं होता है

[ad_1]

Hindi NewsJeevan mantraDharmAaj Ka Jeevan Mantra By Pandit Vijayshankar Mehta, Inspirational Story Of Sant Kabir, We Should Pray To God In Daily Life, Importance Of Pray

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

4 घंटे पहलेलेखक: पं. विजयशंकर मेहता

कॉपी लिंककबीरदास कपड़ा बुनते-बुनते भगवान का स्मरण भी करते थे, एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप भक्ति कब करते हैं?

कहानी- संत कबीरदास कपड़ा बुनने का काम करते थे। वे इस काम के साथ ही भगवान का स्मरण भी करते रहते थे। सुबह से शाम तक वे ये दोनों काम साथ में ही करते थे।

एक व्यक्ति ने कबीरदास से पूछा, ‘आप भक्त हैं, आपकी गतिविधि धार्मिक है। लेकिन, मैं देखता हूं कि आप हमेशा कपड़ा ही बुनते रहते हैं तो ऊपर वाले को याद कब करते हैं, भक्ति कब करते हैं?’

कबीरदास दूसरों के प्रश्नों के उत्तर अलग ही अंदाज में देते थे। उन्होंने उस व्यक्ति से कहा, ‘चलो आगे चौराहे तक थोड़ा घूम आते हैं।’

दोनों साथ चल दिए। रास्ते में एक महिला पनघट से पानी भरकर लौट रही थी। उसके सिर पर पानी से भरा घड़ा रखा था। वह अपनी मस्ती में गीत गाते हुए चल रही थी। उसने घड़े को भी पकड़ा नहीं था, लेकिन घड़ा सिर पर स्थिर था, वह गिर नहीं रहा था और घड़े का पानी भी छलक नहीं रहा था।

कबीरदास ने उस व्यक्ति से कहा, ‘इस स्त्री को देख रहे हो? ये अपने घर के लिए पानी लेकर मस्ती में गीत गाते हुए जा रही है। इसका ध्यान अपने घड़े पर भी है, अपने गाने पर भी और रास्ते पर भी। बस मैं इसी सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाता हूं। मेरा मन ईश्वर में भी लगा है और मैं दुनियादारी के काम भी नहीं छोड़ता हूं।’

सीख- जीवन संतुलन का नाम है। हमें भी धन कमाने के साथ ही भक्ति भी करते रहना चाहिए। भक्ति से मन की अशांति दूर हो सकती है और कर्म करने की शक्ति मिल सकती है।

[ad_2]

Related posts

पहाड़ से 268 फीट नीचे एमपी का सबसे लंबा रेल टनल बनकर तैयार, जानिए इसमें और क्या है खास

News Blast

व्रत की पूर्णिमा आज और गुरु पूजा कल:व्रत की पूर्णिमा आज और गुरु पूजा कल 24 को प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग में गुरू पूर्णिमा मनाना शुभ

News Blast

फेस्टिव सीजन में रखें स्किन और बालों का ध्यान, एक्सपर्ट से जानें होली खेलने से पहले और बाद में क्या करें?

News Blast

टिप्पणी दें