March 29, 2024 : 5:07 AM
Breaking News
करीयर

SBI Apprentice Notification: एसबीआई अपरेंटिस की 8500 रिक्तियां, पढ़ें चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि, आवेदन

[ad_1]

SBI Apprentice Recruitment Notification Released @sbi.co.in 2020: भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. देश के करीब सभी राज्यों में अप्रेंटिस के 8500 पद रिक्त हैं जिन पर भर्ती के लिए SBI Notification 2020 जारी कर दिया गया. जो इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे 20 नवंबर 2020 से 10  दिसंबर2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या: 8500 पद

पदों का विवरण: हर राज्यों में रिक्त पद और जिस भाषा  में अप्रेंटिस की जानी है उन राज्यों का नाम – भाषा और पदों की संख्या दी गई है.

क्रमांकराज्य का नामभाषापदों की संख्या1गुजरातगुजरती4802आंध्र प्रदेश तेलुगु / उर्दू6203कर्नाटक कन्नड़6004मध्य प्रदेशहिंदी4305छत्तीसगढ़हिंदी906पश्चिम बंगालबंगाली / नेपाली4807ओडिशाOdia4008हिमाचल प्रदेशहिंदी1309हरियाणाहिन्दी / पंजाबी16210पंजाबपंजाबी / हिंदी26011तमिलनाडुतमिलनाडु47012पांडिचेरीतमिल613दिल्लीहिंदी714उत्तराखंडहिंदी26915तेलंगानातेलुगु / उर्दू46016राजस्थानहिंदी72017केरलमलयालम14118उत्तर प्रदेशहिंदी / उर्दू120619महाराष्ट्रमराठी64420अरुणाचल प्रदेशअंग्रेजी2521असमअसमिया / बंगाली / बोडो9022मणिपुरमणिपुरी1223मेघालयअंग्रेजी / गारो / खासी4024मिजोरममिजो1825नागालैंड अंग्रेजी3526त्रिपुराबंगाली / कोकबोरोक3027बिहारहिंदी / उर्दू47528झारखंडहिंदी / संथाली200

 महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान शुरू करने की तिथि: 20-11-2020ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 10-12-2020ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी लेने की अंतिम तिथि: 25-12-2020ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: जनवरी, 2021 के महीने में

 शैक्षिक योग्यता: SBI Apprentice recruitment  2020 के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए.  

आयु सीमा {31-10-2020 तक}

आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिएआरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में छूट नियमानुसार दी जायेगी.

 आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: रु.300 / – (अंतरिम शुल्क सहित)SC / ST / PWD / के लिए: Nilभुगतान का तरीका: डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना है.

चयन प्रक्रिया: एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाता है.

आवेदन कैसे करें: कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन करें.

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

युवती ने ट्यूशन टीचर के बेटे को दी खौफनाक मौत, फिर जेवर-नगद लेकर हुई फरार

News Blast

गुना पुलिस हत्याकांड

News Blast

12 साल की बच्ची का अपहरण, टॉर्चर करने के लिए दिया करेंट और इंजेक्शन

News Blast

टिप्पणी दें