April 24, 2024 : 8:18 AM
Breaking News
MP UP ,CG

घर पर ऐसे करें पार्लर जैसा मेकअप, दिखेंगी सबसे खास

भोपालएक घंटा पहले

पूजा पाटिल का मेकअप करती हुई सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रचना शेवानी

  • सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रचना शेवानी दे रही हैं टिप्स
  • कोरोना के बाद सेफ्टी के साथ घर पर ही सजें-संवरें

(राजेश गाबा) करवाचौथ के मौके पर सभी सुहागिन महिलाएं खास तौर पर तैयार होती हैं। इस दिन सोलह श्रृंगार का भी काफी महत्व होता है। इस दिन महिलाएं सजने संवरने और पति के लिए खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर में घंटों बिता देती हैं, लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते आप घर पर सुरक्षित रहते हुए पार्लर जैसा तैयार हो सकती हैं। हम आपको मेकअप के खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकेंगी। आइए, भोपाल की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रचना शेवानी से जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

घर पर ऐसे करें मेकअप

  • सबसे पहले चेहरे को वॉश करें। मेकअप रिमूवर या टोनर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद मॉश्चराइजर से मसाज करेंगे और प्राइमर यूज करेंगे। इससे मेकअप सेट रहता है। उससे क्रेक्स नहीं आते हैं। मेकअप सेट रहता है। स्किन सॉफ्ट हो जाती है।
  • इसके बाद बेस स्टार्ट करते हैं। इसमें कंसीलर का इस्‍तेमाल करें। फाउंडेशन से पहले चेहरे पर कंसीलर लगाने से मेकअप लंबे समय तक चलता है। चेहरे पर फाउंडेशन अच्छी तरह से लगता है। कंसीलर लगाने के बाद अपनी स्किन के कलर का फाउंडेशन अप्लाई करें। फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद हाइलाइटर उपयोग करें। इससे गालों में शाइनिंग आएगी। इसके बाद चेहरे पर पाउडर लगाएं। इससे फाउंडेशन अच्छी तरह सेट हो जाएगा।

आंखों के लिए

आंखें आपके चेहरे की पहचान होती हैं, इसलिए इनका मेकअप करते समय खास ख्‍याल रखें। पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार कर लें। इसके बाद हल्‍के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं। बाद में इसे उंगलियों की सहायता से स्‍मज कर दें। इससे स्‍मोकी लुक आ जाता है। इसके बाद मसकारा लगाएं। आंखों को और खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो फेक आई लेशेस का उपयोग कर सकते हैं।

लिप्स के लिए

अपने लिप्‍स को सुंदर और बोल्‍ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्‍स पर कंसीलर लगाएं। उसके बाद जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने जा रही हैं। उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करें। ऐसा करने से आपके लिप्‍स बहुत आकर्षक लगेंगे और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।

Related posts

बिल बढ़ाने के लिए 3 दिनों तक मरीज की रिपोर्ट दबाए रहा अस्पताल; ऑक्सीजन न मिलने से बुजुर्ग की मौत हुई, परिजन ने हंगामा किया

News Blast

भोपाल की 15 ग्राम पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन: ऐसा उत्साह दिखाया कि 18+उम्र के सभी लोगों ने लगा ली वैक्सीन, अब दूसरे गांवों पर फोकस

Admin

‌वैक्सीनेशन में ऐसी गलती बढ़ा रही टेंशन:इंदौर में स्लाॅट बुक कर टीका लगवाने पहुंचे तो सेंटर पर ताला लटका कर बोले – वैक्सीन खत्म है; घर लौटे तो मोबाइल पर मैसेज आया- आपको सेकेंड डोज लग गया

News Blast

टिप्पणी दें