September 14, 2024 : 6:00 AM
Breaking News
क्राइम

बल्लभगढ़ हत्याकांड: हत्या से एक दिन पहले निकिता और तौसीफ के बीच करीब 17 मिनट हुई थी बात, SIT ने शुरू की जांच

नई दिल्ली: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ हत्याकांड में एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. आरोपी तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में तौसीफ ने खुलासा किया है कि उसने निकिता तोमर की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था. हत्या से एक दिन पहले निकिता और तौसीफ के बीच करीब 17 मिनट बात हुई थी.

बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 26 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे बीच सड़क पर तौसीफ ने अपने एक साथी रेहान के साथ मिलकर निकिता को सिर में गोली मार दी थी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने निकिता की हत्या के आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया था.

गाड़ी और हथियार बरामद
बुधवार को SIT की टीम पूछताछ के लिए निकिता के घर भी पहुंची. जांच के दौरान एसआईटी ने गाड़ी और हथियार बरामद कर लिया है. हालांकि अभी तौसीफ का मोबाइल फोन नहीं मिला है. सूत्र बताते हैं कि निकिता की हत्या के बाद तौसीफ ने अपना फोन तोड़कर कहीं ठिकाने लगा दिया था. अब पुलिस को उसके फोन की तलाश है.

इस मामले में SIT की टीम निकिता के मोबाइल को भी परिवार से लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. हरियाणा पुलिस ने इस केस के लिए स्पेशल PP नियुक्त किया है. 30 दिन के अंदर पुलिस इस मामले की चार्जशीट दायर करेगी.

शादी से किया इंकार तो मार दी गोली
पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपी तौसिफ ने खुलासा किया है कि उसने निकिता तोमर की हत्या इसलिए की क्योंकि निकिता ने उससे शादी से इंकार कर दिया था.

जांच में ये बात भी सामने आई है कि हत्या के एक दिन पहले दोनों के बीच करीब 17 मिनट की बात भी हुई थी. तौसीफ ने बताया कि वो MBBS करना चाहता था, लेकिन निकिता की वजह से नहीं कर पाया. दरअसल साल 2018 में तौसीफ पर निकिता के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. हालांकि वो मामला बाद में परिवार के बड़े लोगों के कहने पर सुलझा लिया गया था.

एबीपी न्यूज़ के पास तौसीफ के खिलाफ साल 2018 की वो एफआईर है. उस वक्त एफआईआर निकिता के पिता ने दर्ज करवाई थी. FIR में लिखा है, “2 अगस्त 2018 को सुबह 9 बजे निकिता अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ पढ़ने गई थी. शाम करीब 4 बजे निकिता घर के लिए निकलने वाली थी.निकिता के पिता के मोबाइल पर अभिषेक नाम के लड़के का फोन आया. अभिषेक ने बताया कि तौसीफ निकिता को जबरदस्ती ले जा रहा है. निकिता काफी घबराई हुई थी. पिता ने निकिता को फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला.”

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात का एलान किया है कि पुरानी FIR को आधार बनाकर इस मामले की जांच होगी.

इस हत्याकांड के बाद तौसीफ पर लव जिहाद के आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि आरोपी तौसिफ के परिवार ने लव जिहाद के किसी भी आरोप से इनकार किया है. परिवार का आरोप है कि हत्याकांड को सियासी रंग दिया जा रहा है. आरोपी तौसिफ और रेहान की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.

 

ये भी पढ़ें:

अफसरों पर भड़के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- ‘जिनके काम में देरी हुई, उनके फोटो टांग दें’ 

भारत में दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ती है नेताओं की कमाई, करप्शन इंडेक्स में भारत 80वें नंबर पर 

Related posts

Sachin Vaje Case में NIA सूत्रों का बड़ा दावा, 25 फरवरी को वाजे ही चला रहे थे Innova

Admin

Raj Kundra पोर्नोग्राफी मामले में गहना वशिष्ठ को पूछताछ के लिए बुलाया गया

News Blast

UP: Yogi सरकार ने Love Jihad के खिलाफ पास किया अध्यादेश

Admin

टिप्पणी दें