April 24, 2024 : 8:17 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

हार्ट अटैक का खतरा और ब्लड प्रेशर घटाती है किशमिश, आयरन की कमी दूर करने और चमकदार स्किन के लिए किशमिश को भिगोकर खाएं

  • Hindi News
  • Happylife
  • Raisins Reduce The Risk Of Heart Attack And Blood Pressure, Soak Raisins For Iron Deficiency And Bright Skin.

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सुबह-सुबह खाली पेट किशमिश और इसका पानी पीने से शरीर से जहरीले तत्व निकल जाते हैं
  • यह थकान को दूर करती है और खाने का पाचन बेहतर हो जाता है

किशमिश एक ऐसा ड्राय फ्रूट है जिसमें मौजूद पोषक तत्व आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। अगर आप किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर खाएंगे तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं। यह स्किन की चमक को बढ़ाती है और खून में आयरन की कमी को भी दूर रखती है। जानिए रोजाना किशमिश का पानी पीने के फायदे…

जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं
शरीर में अक्सर हानिकारक टॉक्सिंस यानी जहरीले तत्व बन जाते हैं जो कमजोरी बढ़ाते हैं। ऐसे में खाली पेट किशमिश का पानी शरीर की गंदगी दूर करता है। सुबह-सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से शरीर के टॉक्सिंस दूर होते हैं। किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं जो पेट की गंदगी को बाहर निकालने में आपकी मदद करते हैं।

त्वचा चमकेगी और मुंहासों का खतरा कम होगा
बीमारियों को दूर करने के साथ-साथ किशमिश का पानी चेहरे पर भी चमक लाता है। यह पिंपल्स से बचाने में आपकी मदद करता है। इस पानी से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है जिसके चलते चेहरे पर निखार आने लगता है और स्किन का ग्लो बढ़ता है।

हार्ट अटैक से बचाव
इन दिनों तनाव के कारण कम उम्र के लोग भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में किशमिश का पानी फायदेमंद है। इसे रोजाना पीने से ब्लड प्रेशर कम होता है और शरीर की अतिरिक्त चर्बी भी घटती है। यह रोगों से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाने का काम करती है।

खून एनीमिया और आयरन की होगी दूर
जिन लोगों को एनीमिया की शिकायत हो जाती है, उन्हें किशमिश का पानी पीना चाहिए। इसमें मौजूद आयरन की अधिक मात्रा से शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है। इसके अलावा यह डाइजेशन बेहतर करने में भी आपकी मदद करता है।

Related posts

नए तरह का ब्लड टेस्ट:खून की एक जांच से 50 तरह के कैंसर का समय से पहले पता लगाया जा सकेगा, ट्यूमर की लोकेशन भी जानी जा सकेगी; अमेरिकी कम्पनी ने विकसित किया टेस्ट

News Blast

बिना कुश के अधूरी मानी जाती है पितरों की पूजा; रिसर्च के अनुसार नेचुरल प्रिजर्वेटिव है कुश घास, प्यूरिफिकेशन एजेंट भी होते हैं इसमें

News Blast

जो लोग ये बात जानते हैं कि हमारी बोली अनमोल है, वे हर बात को अच्छी तरह सोच-समझकर बोलते हैं

News Blast

टिप्पणी दें