April 20, 2024 : 4:23 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Festival Sale: OnePlus Nord की टक्कर वाले Google Pixel 4a को मिला खूब प्यार, मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हुआ फोन

Google ने हाल ही में लॉन्च हुए अपने स्मार्टफोन Pixel 4a को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में पेश किया था. इस सेल में पिक्सल 4ए को यूजर्स का खूब प्यार मिला है. सेल में यह फोन सिर्फ 30 मिनट में ही आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया. यूजर्स के बीच पिक्सल 4a की भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी एक बार फिर इसे सेल में पेश कर सकती है.

कीमत और ऑफर
पिछले हफ्ते Google Pixel 4a को भारत में 31,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इस फोन को फेस्टिव सीजन को लेकर चल रही फ्लिपकार्ट की Big Billion Day 2020 सेल में 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया गया था. इस सेल में ये फोन 29,999 रुपये में खरीदा गया.  SBI कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 फीसदी का एडिश्नल इंस्टैंट डिस्काउंट दिया गया.

Google Pixel 4a स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 4a 5G 5.8 इंच के फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें ट्रांसमीस होल होता है. इस स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ पॉली कार्बोनेट यूनिबॉडी में दिया गया है. 6 जीबी LPDDR4 रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसमें 3140 mAh2 बैटरी दि गई है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर पर चलता है. फोटो और वीडियो के लिए Google Pixel 5 के समान कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं. फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन हैं.

Google Pixel 4a

Google Pixel 4a Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट August 2020
भारत में लॉन्च No
फॉर्म फैक्टर Touch
बॉडी टाइप Glass front, plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) 144 x 69.4 x 8.2 mm (5.67 x 2.73 x 0.32 in)
वजन (ग्राम) 143 g (5.04 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Li-Po 4100 mAh battery
रिमूवेबल बैटरी Non removable
फास्ट चार्जिंग Fast charging 18W
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Black
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड 1, 3, 5, 8, 28, 38,40, 41
डिस्पले
टाइप OLED capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 5.81 inches, 83.2 cm2 (~83.3% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~443 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano
नंबर ऑफ सिम Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
स्टैंड-बाई Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10
प्रोसेसर Octa-core (2×2.2 GHz Kryo 470 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 470 Silver)
चिपसैट Qualcomm SDM730 Snapdragon 730G (8 nm)
जीपीयू Adreno 618
मैमोरी
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप no
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 12MP
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश LED flash, Auto-HDR, panorama
फ्रंट कैमरा 8MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
रेडियो Unspecified
यूएसबी 3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉक No
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर No
जाइरोस्कोप Yes

कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

OnePlus Nord से होगा मुकाबला
Google Pixel 4a 5G का वनप्लस नॉर्ड से मुकाबला हो सकता है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

OnePlus Nord

₹ 24,999

OnePlus Nord Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 21st July 2020
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Plastic
डायमेंशन्स (एमएम) 158.3 x 73.3 x 8.2 mm
वजन (ग्राम) 184 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 4115 mAh
रिमूवेबल बैटरी No
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Blue Marble, Gray Onyx
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 17, 18, 19, 20, 26, 38, 39, 40, 41, 46 – India
डिस्पले
टाइप Fluid AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.44 inches
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम Dual SIM
स्टैंड-बाई Dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस OxygenOS 10.0
प्रोसेसर Octa-core
चिपसैट Qualcomm SDM765 Snapdragon 765G (7 nm)
जीपीयू Adreno 620
मैमोरी
रैम 6GB RAM, 8GB RAM, 12GB RAM
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइप No
एक्सपेंडेबल स्टोरेज No
कैमरा
रियर कैमरा 48 MP+ 8 MP + 5 MP + 2 MP
रियर ऑटोफोकस Yes
रियर फ्लैश Dual LED
फ्रंट कैमरा 32 MP + 8 MP
फ्रंट ऑटोफोकस No
वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30/60/240fps
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक No
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएस Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, SBAS, NavIC
रेडियो Yes
यूएसबी 2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फेस अनलॉक No
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर No
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
एंबिएंट लाइट सेंसर No
जाइरोस्कोप Yes

ये भी पढ़ें

ऑनलाइन सेल का कैसे उठायें ज्यादा फायदा? सेल में शॉपिंग करते टाइम याद रखें 5 बातें

सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने का है प्लान? ये हैं स्मार्ट टीवी की बेस्ट डील

Related posts

WhatsApp Will Now Tell Privacy Policy Through A Small Banner, Will Have To Be Accepted By May 15

Admin

देश में IT कानून का असर:वॉट्सऐप ने एक महीने में आपत्तिजनक कंटेंट वाले 20 लाख अकाउंट पर रोक लगाई, कंपनी ने रिपोर्ट जारी की

News Blast

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

News Blast

टिप्पणी दें