March 29, 2024 : 8:53 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

नवरात्रि में रोज सुबह ध्यान करने से होता है मन शांत और क्रोध होता है नियंत्रित, देवी के मंत्रों का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Significance Of Meditation In Navratri, Meditation Makes The Mind Calm And Anger Controlled, Chanting The Mantras Of The Goddess Should Be Done At Least 108 Times

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अब शीत ऋतु का प्रभाव बढ़ने लगेगा, ऐसे में सुबह जल्दी उठकर ध्यान और पूजा-पाठ करने से स्वास्थ्य को लाभ मिलते हैं सकारात्मकता बढ़ती है

वर्षा ऋतु और शीत ऋतु के संधिकाल में आश्विन मास की नवरात्रि आती है। ये समय बारिश के मौसम के जाने का और ठंड के आने का समय है। इन दिनों में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दैनिक दिनचर्या में कुछ बदलाव कर लिए जाए तो स्वास्थ्य को लाभ मिल सकते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार नवरात्रि में ध्यान और पूजा-पाठ करने धर्म लाभ के साथ ही सेहत के लाभ भी मिलते हैं।

नवरात्रि में रोज सुबह जल्दी उठने के बाद ध्यान और मंत्र जाप करने से नकारात्मक विचार खत्म होते हैं। सकारात्मकता बढ़ती है। सुबह-सुबह किए गए ध्यान से दिनभर के कामों में ऊर्जा और उत्साह बना रहता है। आलस्य हावी नहीं होता है। काम ठीक से कर पाते हैं।

मंत्रों का जाप कम से कम 108 बार करें

इन दिनों में देवी पूजा करते समय में दुं दुर्गायै नम: मंत्र का जाप कर सकते हैं। मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला की मदद से करना चाहिए। पूजा करने वाले भक्त को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जाप के लिए किसी ऐसे स्थान का चयन करें, जहां शांति और पवित्रता हो। एकाग्र मन से किए गए जाप से सकारात्मक फल मिलते हैं।

नवरात्रि में इन बातों का ध्यान रखें

नवरात्रि में घर का वातावरण प्रेममय बनाए रखना चाहिए। क्लेश न करें। गलत कामों से बचें। सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए। माता-पिता का अनादर न करें। कन्याओं का और सभी महिलाओं का सम्मान करें। अपना काम ईमानदारी से करें और किसी का अहित न करें। अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो नवरात्रि में की गई पूजा-पाठ का पूरा फल नहीं मिल पाता है।

Related posts

कोविड-19 महामारी की बड़ी लहर है जो बढ़ती ही जा रही है, अब इसे सीजनल बीमारी नहीं कहा जा सकता

News Blast

हिंदू कैलेंडर: 29 मार्च से 27 अप्रैल तक रहेगा चैत्र महीना, इन दिनों में रहेंगे बड़े तीज-त्योहार और हिंदू नववर्ष भी शुरू होगा

Admin

62 साल के होने पर 62.4 किलोमीटर की दौड़ लगाई, शेयर किया वीडियो; लोगों ने कहा- आप युवाओं के लिए प्रेरणा हैं

News Blast

टिप्पणी दें