April 26, 2024 : 1:41 AM
Breaking News
खेल

कार्तिक बोले -सुनील नरेन केकेआर के प्रमुख प्लेयर; चोपड़ा ने कहा- कई टीमें नरेन को पहले 10 ओवर में गेंदबाजी कराने से बचती है; सुनील का इस मैच में इस्तेमाल चौंकाने वाला रहा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Karthik Bole Sunil Naren KKR Key Player; Chopra Said Many Teams Avoid Bowling Naren In The First 10 Overs; Sunil’s Use In This Match Was Shocking

अबु धाबी22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुनील नरेन ने इस साल अब तक आईपीएल के खेले पांच मैंचों 44 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी ले चुके हैं।

  • केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया, जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी
  • नरेन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल पर 17 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 10 रन से जीता।सीएसके ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। शेन वॉटसन खतरनाक साबित हो रहे थे। वॉटसन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। उनका विकेट सुनील नरेन ने 13.1 ओवर में लिया। केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

कार्तिक ने कहा- दो-तीन खराब मैच खेलना कोई मायने नहीं रखता

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन की तारीफ करते हुए कहा- हर टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी होता है। नरेन भी हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। दो-तीन मैच में खराब खेलना कोई मायने नहीं रखता है।

नरेन ने 31 रन देकर 1 विकेट लिए

नरेन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल पर 17 रन बनाए थे। वहीं इस साल अब तक आईपीएल के खेले पांच मैंचों 44 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी लिए हैं।नरेन ने आईपीएल में अब तक खेले 115 मैचों में 125 विकेट लेने के साथ ही 815 रन बनाए हैं।

नरेन से बॉलिंग कराना चौंकाने वाला निर्णय

नरेन से बॉलिंग कराने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- अधिकांश टीमें नरेन से पहले 10 ओवर में तो बॉलिंग कराना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में जब वह केवल विकेट लिए है, वैसे में उनसे बॉलिंग कराना थाेड़ा चौंकाने वाला था।

Related posts

WTC फाइनल में हार से मिली सीख:टीम इंडिया अब इंग्लैंड के साथ सीरीज से पहले खेलना चाहती है वार्म अप मैच, ECB से अनुरोध करेगा BCCI

News Blast

लवलिना ने 3 साल पुराना हिसाब चुकता किया:तीनों राउंड में चेन पर भारी पड़ीं भारतीय मुक्केबाज, 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में चेन से मिली थी हार

News Blast

इंग्लैंड के क्लब लीड्स यूनाइटेड ने स्टैंड्स में लगाया लादेन का कटआउट, फैन के सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद हटाया गया

News Blast

टिप्पणी दें