March 28, 2024 : 6:02 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

दमदार बैटरी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Poco C3, इस फोन को देगा सीधी टक्कर

Poco ने आज अपना नया फोन Poco C3 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को दो वेरिएंट 3GB+ 32GB और 4GB+ 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की 8,999 कीमत तय की गई है. इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

स्पेसिफिकेशंस
Poco C3 में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये 10वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. पोको के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Poco C3

Poco C3 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 6 October, 2020
भारत में लॉन्च No
फॉर्म फैक्टर NA
बॉडी टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
डायमेंशन्स (एमएम) 164.9 x 77 x 9 mm (6.49 x 3.03 x 0.35 in)
वजन (ग्राम) 196 g (6.91 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Li-Po 5000 mAh
रिमूवेबल बैटरी non-removable
फास्ट चार्जिंग NA
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Midnight Gray, Sunrise Orange, Twilight Blue
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.53 inches, 102.9 cm2 (~81.1% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~269 ppi density) 400 nits typ. brightness (advertised)
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई dual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, MIUI 12
प्रोसेसर Octa-core (4×2.3 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)
चिपसैट MediaTek Helio G35 (12 nm)
जीपीयू PowerVR GE8320
मैमोरी
रैम 4GB RAM
इंटरनल स्टोरेज 64GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 13 MP, f/2.2, 28mm (wide), PDAF 2 MP, f/2.4, (macro) 2 MP, f/2.4,
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 5 MP, f/2.2, (wide), 1.12µm
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
रेडियो FM radio
यूएसबी microUSB 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes

बैटरी
Poco C3 में 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसमें बैटरी सेविंग के लिए इसमें खास मोड दिए गए हैं, जिसके जरिए फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है. फोन तीन कलर ऑप्शन आर्क्टिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक के साथ लॉन्च किया गया है.

कैमरा
Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक मेक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo U10 से होगा मुकाबाल
Poco C3 का मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo U10 से होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये है. इसमें एचडी+ IPS 6.35 का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.91 प्रतिशत है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स है. 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इसमें 5000 की बैटरी है, जो कि 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Vivo U10

₹ 10990

Vivo U10 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट 2019 September
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touch
बॉडी टाइप Glass front, plastic back, plastic frame
डायमेंशन्स (एमएम) 159.4 x 76.8 x 8.9 mm (6.28 x 3.02 x 0.35 in)
वजन (ग्राम) 190.5 g (6.74 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) Li-Po 5000 mAh battery
रिमूवेबल बैटरी Non removable
फास्ट चार्जिंग Fast charging 18W
वायरलेस चार्जिंग No
कलर्स Electric Blue, Thunder Black
नेटवर्क
2जी बैंड GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2
3जी बैंड HSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड 1, 3, 5, 8, 28, 38,40, 41
डिस्पले
टाइप IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज 6.35 inches, 99.6 cm2 (~81.4% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 720 x 1544 pixels (~268 ppi density)
प्रोटेक्शन NA
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano
नंबर ऑफ सिम Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
स्टैंड-बाई Dual SIM and Dual Standby
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 9.0 (Pie), Funtouch 9.1
प्रोसेसर Octa-core (4×2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4×1.8 GHz Kryo 260 Silver)
चिपसैट Qualcomm SDM665 Snapdragon 665 (11 nm)
जीपीयू Adreno 610
मैमोरी
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32/64GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSDXC (dedicated slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 13MP+8MP+2MP
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश LED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा 8MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकर Yes
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएस Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
रेडियो FM Radio
यूएसबी microUSB 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसर Fingerprint (rear-mounted)
कंपास/मैग्नोमीटर compass
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Proximity sensor
एक्स्लोरेमीटर Accelerometer

ये भी पढ़ें

सिर्फ 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 6GB रैम वाला दमदार स्मार्टफोन, इस फोन को मिलेगी चुनौती

इन फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S20 FE, जानें इसकी खूबियां और किस फोन से होगा मुकाबला

Related posts

Xiaomi Mi 11 Ultra Will Be Launched In India Today, Know Price And Specifications Of Phone

Admin

स्मार्टफोन को करने जा रहे हैं रिसेट तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

News Blast

Google के इस प्रोडक्ट ने रचा इतिहास, दुनिया की पॉपुलेशन से ज्यादा हुआ डाउनलोड

News Blast

टिप्पणी दें