- Hindi News
- No fake news
- Fact Check: Amit Shah Was Hit By The Virus And Sent To New York For Treatment? Humans Are Not Mentioned In The Viral Message
19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को Avian Sarcoma नाम की बीमारी हुई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए न्यूयॉर्क के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। ये मैसेज पिछले 24 घंटों से यानी 30 सितंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और सच क्या है ?
- वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह Avian Sarcoma से संक्रमित हुए हैं। WHO समेत कई रिसर्च रिपोर्ट्स देखने पर पता चलता है कि ये कैंसर का एक प्रकार है, जो चिकन ( मुर्गियों) में फैलता है। अब तक यह वैज्ञानिक तौर पर सिद्ध नहीं हुआ है कि ये बीमारी इंसानों में फैलती है।
- किसी भी न्यूज एजेंसी पर हमें ऐसी खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि अमित शाह को इलाज के लिए न्यूयॉर्क भेजा गया है।
- पड़ताल के अगले चरण में हमने गृह मंत्री का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया। इससे पता चलता है कि 30 सितंबर को ही उन्होंने एक वर्चुअल कार्यक्रम अटेंड किया है। यानी जिस समय अमित शाह की तबियत बिगड़ने का मैसेज वायरल हो रहा था। उस समय वे कार्यक्रम में थे।
समाज के गरीब व वंचित वर्ग को सशक्त कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी क्रम में आज गांधीनगर लोक सभा के 200 कुम्हार परिवारों को ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत विद्युत चालित चाक वितरित किये। pic.twitter.com/rb5TQ2R0O2
— Amit Shah (@AmitShah) September 30, 2020
- इन सबसे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है।