April 20, 2024 : 6:38 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग, 28 सितंबर 4 अक्टूबर के बीच नहीं है कोई बड़ा पर्व लेकिन शनि-मंगल की चाल बदलेगी इसलिए ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेगा ये हफ्ता

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Hindu Calendar October 1st Week 2020 Panchang: October 1st Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सितंबर के आखिरी और अक्टूबर के शुरुआती दिनों में खरीदारी के लिए 3 दिन रहेंगे शुभ मुहूर्त, गांधी जयंती और रक्तदान दिवस भी रहेंगे इस हफ्ते

हिंदू कैलेंडर के अनुसार सितंबर के आखिरी दिनों में प्रदोष और अक्टूबर के पहले हफ्ते में अधिक मास की पूर्णिमा का व्रत रहेगा। इनके अलावा कोई तीज-त्योहार नहीं है। अधिक मास के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। अधिक मास में कोई पर्व या उत्सव नहीं होता है। इस दौरान सिर्फ भगवान विष्णु की पूजा के साथ व्रत-उपवास और स्नान दान किया जाता है। इस हफ्ते अधिक मास के शुक्लपक्ष के 15 दिन खत्म होंगे और कृष्ण पक्ष शुरू हो जाएगा। इस सप्ताह में विश्व हृदय दिवस, राष्ट्रीय रक्तदान दिवस, लालबहादुर शास्त्री जयंती और गांधी जयंती जैसे खास दिन रहेंगे। ज्योतिष के नजरिये से भी ये हफ्ता बहुत खास रहेगा। इन दिनों में शनि की चाल बदलेगी और मंगल ग्रह राशि बदलकर मीन में आ जाएगा। इनके अलावा 3 दिन खरीदारी के शुभ योग रहेंगे।

28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक का पंचांग

28 अगस्त, सोमवार – अश्विन, अधिक शुक्लपक्ष, द्वादशी 29 सितंबर, मंगलवार – अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, त्रयोदशी, प्रदोष व्रत 30 सितंबर, बुधवार – अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, चतुर्दशी 1 अक्टूबर, गुरुवार – अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, पूर्णिमा, स्नान-दान और व्रत 2 अक्टूबर, शुक्रवार – अश्विन अधिक कृष्णपक्ष, प्रतिपदा

3 अक्टूबर, शनिवार – अश्विन अधिक कृष्णपक्ष, द्वितीया 4 अक्टूबर, रविवार – अश्विन अधिक कृष्णपक्ष, तृतीया

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती

29 सितंबर, मंगलवार – विश्व हृदय दिवस 1 अक्टूबर, गुरुवार – राष्ट्रीय रक्तदान दिवस 2 अक्टूबर, शुक्रवार – लालबहादुर शास्त्री और गांधी जयंती

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह

29 सितंबर, मंगलवार – शनि मकर राशि में मार्गी होगा। यानी सीधी चाल से चलने लगेगा। 30 सितंबर, बुधवार – रवियोग 2 अक्टूबर, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि योग 4 अक्टूबर, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग

Related posts

एम्स की रिसर्च:आर्थराइटिस और ग्लूकोमा के इलाज में योग असरदार, यह थैरेपी की तरह काम करता है; सूजन और घाव को घटाने का काम करता है

News Blast

यात्राएं शुरू हो रही हैं लेकिन सैनेटाइजर साथ रखें और मास्क जरूर लगाएं इससे संक्रमण नहीं होगा और न ही इससे शरीर में CO2 बढ़ती है : एम्स डायरेक्टर 

News Blast

25 जून का मूलांक 7 और भाग्यांक 8 है, डॉक्टर्स के लिए दिन रहेगा पक्ष का, विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहने की संभावनाएं हैं

News Blast

टिप्पणी दें