March 28, 2024 : 9:08 PM
Breaking News
खेल

आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित अब सबसे ऊपर; केकेआर के खिलाफ 904 रन बनाए

अबु धाबी22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा। वे केकेआर के खिलाफ अब तक 26 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 904 रन बनाए हैं।

  • रोहित के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली तीसरे नंबर पर
  • रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं, वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रोहित ने बुधवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंद पर 80 रन बनाए। रोहित केकेआर के खिलाफ 26 मैच में 904 रन बना चुके हैं। यह किसी भी बल्लेबाज का एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।

डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइर्ड्स के खिलाफ ही 21 मैच में 829 रन बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 825 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर भी डेविड वाॅर्नर ही हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 819 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 818 रन बनाए हैं।

आईपीएल में रोहित के 200 छक्के
रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल 326 सिक्स के साथ टॉप पर हैं। एबी डिविलियर्स 314 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 212 छक्के लगाए हैं।

रोहित आईपीएल में 5000 के आंकड़े से 10 रन दूर

रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

0

Related posts

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुराना वीडियो पोस्ट कर कोहली से सवाल पूछा- क्या ये आपके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ गेंद है

News Blast

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बीसीसीआई से गुजारिश- तय शेड्यूल के मुताबिक हो वनडे और टी-20 सीरीज

News Blast

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज अख्तर ने कहा- कोहली 10 साल पहले मेरे जैसे बिगड़ैल थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट से बड़े खिलाड़ी बन गए

News Blast

टिप्पणी दें