April 19, 2024 : 11:24 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

अधिकमास में भगवान विष्णु की पूजा करने की है परंपरा, विष्णुजी के 5 मंत्र और जाप करने की सरल विधि

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • भगवान विष्णु के सामने रोज दीपक जलाएं और तुलसी की माला के साथ करना चाहिए मंत्र जाप

अधिकमास यानी मलमास शुरू हो गया है। ये माह 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस माह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने की परंपरा है। क्योंकि, विष्णुजी ने इस माह अपना श्रेष्ठ नाम पुरुषोत्तम दिया है। साथ ही, मलमास को वरदान भी दिया है कि जो भी व्यक्ति इस माह में पूजा-पाठ, जाप और ध्यान करेगा, उसे सकारात्मक फल मिल सकते हैं।

कैसे करें मंत्र जाप, जानिए जाप की सरल विधि

रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। घर के मंदिर में भगवान विष्णु और बाल गोपाल की पूजा करें। भगवान को पीले वस्त्र अर्पित करें। केसर, चंदन, पीले फूल चढ़ाएं। तुलसी के साथ माखन-मिश्री का भोग लगाएं। दीपक जलाकर आरती करें। आरती के बाद साफ आसन पर बैठकर भगवान के मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप के लिए तुलसी की माला का उपयोग करना चाहिए। जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। मंत्र जाप के बाद भगवान से पूजा में हुई भूल के लिए क्षमा मांगे। पूजा के बाद प्रसाद वितरित करें और खुद भी ग्रहण करें।

रोज इस तरह मंत्र जाप करने से मन शांत रहता है और विचारों में सकारात्मकता बढ़ती है।

0

Related posts

2 सितंबर से 31 अक्टूबर तक रहेगा अश्विन माह, इस बार 60 दिन के इस महीने में रहेंगी 4 एकादशी और 2 पूर्णिमा

News Blast

क्या देश में कोरोना का पीक आ चुका है तो ऐसे में खुद से ही टेस्ट करा लेना चाहिए और कौन सी वैक्सीन असरदार होगी ?

News Blast

शिव आराधना: महामारी के संक्रमण से बचने के लिए घर पर शिवलिंग स्थापना और पूजा से भी मिलेगा पूरा फल

Admin

टिप्पणी दें