April 20, 2024 : 9:36 PM
Breaking News
करीयर

नन्हे होनहारों के क्रिएटिव दिमागों को खुले आकाश में दें उड़ने, दैनिक भास्कर देगा विस्तार और प्लेटफॉर्म

  • Hindi News
  • Career
  • Junior Editor 5 Competition| Participate In Dainik Bhaskar’s Junior Editor 5 Competition, This National Platform Gives Opportunity To Creative Mind

14 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • अपने अंदर छिपे जर्नलिस्ट को बाहर निकालने का एक अच्छा प्लैटफॉर्म है जूनियर एडिटर (जेई)
  • नेशनल प्लैटफॉर्म पर क्रिएटिविटी का बेहतरीन प्रदर्शन कर बच्चे जीत सकते हैं कई आकर्षक ईनाम

बच्चों की सोच की कोई सीमा नहीं और उनकी कल्पनाओं का भी कोई अंत नहीं। उनकी सोच और कल्पना से उपजी रचनात्मकता को विस्तार देना बच्चे के स्वस्थ मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही, पैरेंट्स के लिए भी यह जरूरी हो जाता है कि वे अपने बच्चे की सोच को सही दिशा देने के लिए सभी आवश्यक चीजें मुहैया कराएं।

बच्चों की छोटी-छोटी क्रिएटिविटी की करें सराहना

समय-समय पर उसे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने, अपने शब्दों को बुनने और अपनी कल्पनाओं को उकेरने के लिए मंच उपलब्ध कराएं। उनकी छोटी-छोटी क्रिएटिविटी को सराहें, उन्हें प्रोत्साहन दें और आगे बढ़ने तथा और भी ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान में कोरोनाकाल में बच्चों के पास भरपूर समय है और इस समय का वे सही उपयोग कर सकें, जो उनके भविष्य के लिए भी बेहतर होगा। ऐसे में उन्हें रचनात्मक दिशा में ले जाना बेहद जरूरी है, अन्यथा वे डिजिटल और इंटरनेट के मायाजाल में उलझकर सही दिशा से भटक सकते हैं।

अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर लाएं और जीते कई आकर्षक ईनाम

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सोच और कल्पना-शक्ति को विस्तार देने के लिए दैनिक भास्कर लेकर आया है एक ऐसा मंच, जहां बच्चे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका नाम है जूनियर एडिटर-5, इसमें पार्टिसिपेट कर वे अपने अंदर छुपे टैलेंट को बाहर ला सकते हैं। और हां, नेशनल प्लैटफॉर्म पर बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीत सकते हैं कई आकर्षक ईनाम भी। तो जल्दी कीजिए यह मौका हाथ से जाने न पाए।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://junioreditor.groupbhaskar.in/ पर विजिट करें

0

Related posts

शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा अंतिम संस्कार

News Blast

Army Recruitment Rally 2021: सेना में सिपाही जीडी व ट्रेडमैन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10वीं पास 24 फरवरी तक करें अप्लाई

Admin

Air-3 हासिल करने वाले वैभव इंजीनियरिंग के बाद नौकरी नहीं स्टार्टअप करना चाहते हैं, लॉकडाउन को तैयारी पक्की करने के अवसर में बदला

News Blast

टिप्पणी दें