March 29, 2024 : 3:20 AM
Breaking News
बिज़नेस

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत ने 4 अंकों की लगाई छलांग, 52 से सुधरकर अब 48 वें नंबर पर पहुंचा, चीन 14 वें नंबर पर

  • Hindi News
  • Business
  • India Jumped 4 Points In Global Innovation Index, Improved From 52 To Now Number 48, China At Number 14

मुंबई15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जीआईआई में कोरिया पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हो रहा है। शीर्ष 10 में उच्च आय वाले देशों का दबदबा है। सिंगापुर इस इंडेक्स में 8 वें नंबर पर है। इंडोनेशिया इसमें 85 वें नंबर पर है

  • पहली बार भारत इंडेक्स में टॉप 50 में शामिल हुआ है
  • पांच सालों में हर साल देश की रैंकिंग में सुधार हुआ है

भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) के मामले में 4 नंबर का इजाफा किया है। अब यह वैश्विक स्तर पर 48 वें नंबर पर आ गया है। यानी टॉप 50 के अंदर भारत शामिल हो गया है। इससे पहले इस इंडेक्स में पिछले साल भारत का स्थान 52 वें नंबर पर था। इसका मतलब यह हुआ कि देश अब उन्नतिशील देशों में अपनी पोजीशन मजबूत कर रहा है। चीन इसमें 14 वें नंबर पर है।

हर साल रैंकिंग होती है जारी

वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूआईपीओ) हर साल ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग जारी करता है। इस वर्ष, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, यू.एस., यू.के. और नीदरलैंड वार्षिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। संगठन के अनुसार, भारत, चीन, फिलीपींस, और वियतनाम वर्षों में अपनी जीआईआई रैंकिंग में सबसे महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था रहे हैं। यह चारों देश अब शीर्ष 50 में हैं।

साल 2015 में भारत 81 वें स्थान पर था

साल 2015 में भारत इस सूची में 81 वें स्थान पर था। 2016 में यह 15 स्थानों की छलांग लगाकर 66 वें स्थान पर पहुंच गया। 2017 में यह 6 अंक और बढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गया। 2018 में भारत 57 वें स्थान पर तथा पिछले साल इस सूची में 52 वें स्थान पर पहुंच गया। इस साल, देश आखिरकार शीर्ष 50 में पहुंच गया और 48 वें स्थान पर है। इस तरह से पिछले पांच सालों में देश ने हर साल अच्छी छलांग लगाई है। पांच सालों में इसने 33 अंकों की छलांग लगाई है।

इनोवेशन में लंबे समय से दबाव बना रहा है कोविड

डब्ल्यूआईपीओ ने अपने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में कहा कि कोविड-19 महामारी गंभीर रूप से दुनियाभर के इनोवेशन में लंबे समय से वृद्धि का दबाव बना रही है, जो संभवत: स्वास्थ्य क्षेत्र में बाधा उत्पन्न करती है। यह नई गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करती है। स्विट्जरलैंड, स्वीडन, यूएस, यूके और नीदरलैंड एक दूसरे एशियाई अर्थव्यवस्था के साथ इनोवेशन रैंकिंग का नेतृत्व करते हैं। कोरिया पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हो रहा है। शीर्ष 10 में उच्च आय वाले देशों का दबदबा है। सिंगापुर इस इंडेक्स में 8 वें नंबर पर है। इंडोनेशिया इसमें 85 वें नंबर पर है।

अभी भी हाई इनकम वाली अर्थव्यवस्था का है दबदबा

जीआईआई में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाएं अभी भी विशेष रूप से उच्च-आय वर्ग से हैं। इसमें चीन (14 वें) के साथ जीआईआई शीर्ष 30 में एकमात्र मध्य-आय अर्थव्यवस्था वाला देश है। मलेशिया 33 वें नंबर पर है। 2014 में फिलीपींस ने अपना सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल किया और उस समय वह 100 वें स्थान पर रहा। वियतनाम वियतनाम लगातार दूसरे वर्ष में 2014 में 71 वें स्थान पर है।

0

Related posts

592 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 21.62 लाख के पार पहुंचा, दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चित्ता का माहौल

News Blast

जारी है IPO की धूम:ग्लेनमार्क लाइफ साइंस 695-720 रुपए पर लाएगी इश्यू, आनंद राठी वेल्थ जुटाएगी 900 करोड़ रुपए

News Blast

फ्रैंकलिन टेम्पल्टन इंडिया के एचएनआई निवेशकों ने सेबी को भेजा कानूनी नोटिस, प्रशासक नियुक्त करने की मांग

News Blast

टिप्पणी दें